होम / रेसपीज़ / हांडवो
यह रेसिपी गुजरात की सर्वप्रिय डिश है.हांडवो एक मस्त प्रोटीन से भरपूर डिश है.मैंने इसे फर्मेंटेशन का समय बचाकर ईनो की सहायता से जल्दी बनाया है साथ ही .मैंने इसे पारम्परिक तरीके से केक पॉट में ना बनाकर कप केक के साँचों में बनाया है जिससे प्रत्येक व्यक्ति अपने हांडवो का मज़ा ले सके.
आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।
रिव्यु सबमिट करें