होम / रेसपीज़ / गुड से बना लावा केक

Photo of Gud se bana lava cake by Teesha Vanikar at BetterButter
1085
0
0.0(0)
0

गुड से बना लावा केक

Dec-22-2018
Teesha Vanikar
40 मिनट
तैयारी का समय
30 मिनट
खाना बनाने का समय
4 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

गुड से बना लावा केक रेसपी के बारे में

हेल्द को ध्यान में रखते हुऐ मैने यह लावा केक बनायां, जहा चीनी की जगह गुड और मैदे की जगह गेहुँ का आटा युज किया है।

रेसपी टैग

  • वेज
  • सामान्य
  • बच्चों के लिए रेसिपीज़
  • फ्यूज़न
  • बेकिंग
  • मिठाई
  • हेल्थी

सामग्री सर्विंग: 4

  1. 1 कप गेहुँ का आटा
  2. 1 कप गुड
  3. 2 चम्मच कोको पावडर या काँफी
  4. आधा कप बटर
  5. 1 कप से थोडा कप पानी
  6. 2 चम्मच क्रीम
  7. डेरी मिल्क चॉकलेट
  8. 1 टीस्पून बेकिंग पावडर
  9. 1/ 2 टीस्पून बेकिंग सोडा
  10. 1 टीस्पून विनेगर
  11. वनिला एसेंस
  12. चेरी

निर्देश

  1. कुकर मे 1 कटोरी नमक डाले और 5 मिनट प्रीहीट होने दे
  2. पतीले में पानी और गुड डाले और पिघलने तक गरम करे
  3. पानी ठंंडा होने के बाद उसमे बटर ,कोको पावडर वनिला और विनेगर डाले
  4. छन्नी में आटा,बेकिंग पाउडर,बेकिंग सोडा डाले और मिक्स करे
  5. ड्राय मिक्सचर मे तयार गुडवाला पानी धीरे धीरे डाले
  6. बैटर को अच्छे से फेंट ले
  7. मफिन मोल्ड को ग्रिस करे,और बैटर डाले
  8. और बीच मे चॉकलेट के तैयार बॉल डाले
  9. अब कुकर मे केक मोल्ड ध्यान से रखे
  10. ढक्कन लगा ले 30 मिनट बेक होने दे
  11. 30 मिनट बाद मोल्ड निकाले और 5 मिनट.ठंडा होने दे
  12. सर्विंग प्लेट मे चेरी के साथ सर्व करे

रीव्यूज़ (0)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें
A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर