होम / रेसपीज़ / कचौरी, आलू की सब्जी।
कचौरी बहुत ही प्रचलित और स्वादिष्ट रेसिपी है, ख़ास तौर से ये उत्तर प्रदेश में बहुत ही लोकप्रिय है। ये बहुत ही कुरकुरी और खास्ता होती है। आलू की सब्जी उत्तर भारत की एक लजीज और प्रचलित सब्जी है जो बहुत सारे चटपटे मसालों से मिल कर बनी होती है। कचौरी और आलू की सब्जी ( Kachori, Aloo ki Sabji in Hindi )एक ऐसा व्यंजन है जिसे हर उम्र के लोग पसंद करते हैं। कचोरी में लाजवाब मसालों की स्टफिंग होती है जो इसके अनोखे स्वाद का कारण होती है। मसालों से भरी हुई परतदार कचोरी आपको एक अनूठे स्वाद का अनुभव कराएंगी। आलू की सब्जी में आलू को बहुत सारे सुगन्धित मसालों के साथ पकाया जाता है। कचौरी और आलू की सब्जी बनाने की विधि बहुत ही आसान है आप इसे झटपट से कभी भी बना सकते हैं। बेटर बटर में कचौरी और आलू की सब्जी इन हिंदी में ( Kachori, Aloo ki Sabji Banane Ki Vidhi Hindi Me )आपको इन्हे बनाने की विधि मिल जाएगी जिससे आप इन्हे बहुत ही आसानी से बना सकते हैं। सप्ताहांत में कचोरियाँ और आलू की सब्जी बनाएं और गरमा गर्म परोसें।
आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।
रिव्यु सबमिट करें