होम / रेसपीज़ / ओट्स पुडिंग

Photo of Oats puding by shanta singh at BetterButter
718
1
0.0(0)
0

ओट्स पुडिंग

Jan-08-2019
shanta singh
5 मिनट
तैयारी का समय
10 मिनट
खाना बनाने का समय
3 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

ओट्स पुडिंग रेसपी के बारे में

ओट्स पुडिंग एक पोषणकारी साईड डिश है , जिसे आप नाश्ते या फिर रात के खाने मे भी ले सकते है साथ ही इसे मीठे के तौर पर भी इसका आनंद ले सकते है,ओट्स पुडिंग बहुत कम समय मे बड़ी आसानी से कभी भी तैयार कर सकते है,और इसे ठंडा कर या चाहे तो गर्मागर्म भी इसे ख सकते है ,अगर आप वचन घटाने चाहते है तो ,ओट्स पुडिंग बीना चीनी के आप अपने भोजन मे जरूर शामिल करे

रेसपी टैग

  • आसान
  • रोज़ के लिए
  • धीमी आंच पर उबालना
  • साइड डिश
  • लो फैट

सामग्री सर्विंग: 3

  1. ओट्स- 1+1/2 कप
  2. दूध-3 कप
  3. चीनी-2 टेबलस्पून या इच्छानुसार
  4. घी- 2 टीस्पून
  5. कटे मेवे-2 टेबलस्पून(काजू,बादाम,पिस्ता,किशमिश)
  6. इलायची पाउडर-1/2टीस्पून

निर्देश

  1. एक पैन मे घी गर्म कर ओट्स डाले और मध्यम ऑच पर 5मिनट भून ले
  2. अब ओट्स मे दूध मिलाऐ और 3-4मिनट मध्यम ऑच पर चलाते हुऐ पकाऐ
  3. चीनी ,इलायची और कटे मेवे मिलाकर 1-2मिनट और पकाले
  4. ओट्स ज्यादा गाढी पककर तैयार हो जाऐ तो थोड़ा दूध और मिला सकते है
  5. ऑच बंद कर सर्विंग बाउल मे निकाले और ठंडा कर गर्मागर्म मेवो के साथ परोसे

रीव्यूज़ (0)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें

इसी तरह की रेसिपीज़

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर