होम / रेसपीज़ / शिमला मिर्च सूप (नारंगी)

Photo of Shimla mirch sup by Kanwaljeet Chhabra at BetterButter
451
0
0.0(0)
0

शिमला मिर्च सूप (नारंगी)

Jan-13-2019
Kanwaljeet Chhabra
10 मिनट
तैयारी का समय
25 मिनट
खाना बनाने का समय
5 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

शिमला मिर्च सूप (नारंगी) रेसपी के बारे में

यह एक बहुत स्वादिष्ट सूप है । इसे आप ठंड में बना सकते है ।

रेसपी टैग

  • वेज
  • सामान्य
  • किट्टी पार्टीज
  • मेक्सिकन
  • बेकिंग
  • सूप
  • हेल्थी

सामग्री सर्विंग: 5

  1. 3-4 छोटी लाल शिमला मिर्च
  2. 3-4 छोटी नारंगी शिमला मिर्च
  3. 1 छोटा प्याज़ बारीक कटा हुआ
  4. 1 छोटा टमाटर बारीक कटा हुआ
  5. 3-4 लहसुन की कलिया बारीक कटी हुई
  6. 1 छोटा अदरक का टुकड़ा किसा हुआ
  7. 2 छोटा चम्मच मक्खन
  8. नमक स्वादानुसार
  9. 2 छोटा चम्मच काली मिर्च पाउडर
  10. धनिया पत्ती सजाने के लिए
  11. पकाने के लिए तेल

निर्देश

  1. सबसे पहले शिमला मिर्च को बीच में से काटकर बीज निकाल दे । अब एक बेकिंग ट्रे पर तेल लगा ले और उस पर शिमला मिर्च रखे । अब इन्हें ओवन में 15 मिनिट के लिए बेक करे ।
  2. बेक होने के बाद ठंडा करे और छोटे टुकड़े काट ले ।
  3. अब एक पैन में मक्खन डाले ,फिर एक चम्मच तेल डाले । अब कटा हुआ लहसुन ,प्याज़ डाले ।दो मिनट के लिए पकाये । अब टमाटर डाले और दो मिनट के लिए पकाये । गैस बर्नर बंद कर दे ।
  4. अब मिक्सर ले और उसमें बेक की हुई शिमला मिर्च और पके हुए प्याज़ लहसुन और टमाटर डाले ।अब इन्हें पीसकर एक पेस्ट बना ले ।
  5. अब पैन में 1 चम्मच मक्खन डालकर उसमे ये पेस्ट डाले और 2 कप पानी डाले । उबाला आने पर नमक और काली मिर्च डालें । शिमला मिर्च का सूप तैयार है । धनिया पत्ती से सजाये ।
  6. गरमा गरम परोसें ।

रीव्यूज़ (0)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें
A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर