होम / रेसपीज़ / Layali Lubnan/ Semolina Lebanese Pudding

Photo of Layali Lubnan/ Semolina Lebanese Pudding by Neelam Barot at BetterButter
1528
11
0.0(1)
0

Layali Lubnan/ Semolina Lebanese Pudding

Jan-13-2019
Neelam Barot
30 मिनट
तैयारी का समय
15 मिनट
खाना बनाने का समय
6 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

रेसपी टैग

  • बिना अंडे का
  • सामान्य
  • डिनर पार्टी
  • मिडिल ईस्ट
  • धीमी आंच पर उबालना
  • भूनना
  • ब्लेंडिंग
  • ठंडा करना
  • मिठाई
  • लैक्टोस रहित

सामग्री सर्विंग: 6

  1. सूजी 1 कप
  2. दूध 5 कप
  3. चीनी 1/2 कप
  4. ड्राई क्रेनबेरीज़ 1/2 कप कटे हुए
  5. संतरे का छिलके कद्दूकस किया हुआ 1 छोटी चम्मच
  6. गुलाब जल 2 से 3 बड़े चम्मच
  7. क्रीम लेयर के लिए :-
  8. कोकोनट मिल्क केन 2 ( एकदम ठंडा )
  9. रेग्युलर क्रीम 1/2 कप
  10. कोकोनट पाउडर (महीन) 2 बड़ी चम्मच
  11. कूटा हुआ पिस्ता 2 बड़े चम्मच ( सजाने के लिए )
  12. हेज़लनट सिरप 2 - 3 कप ( परोसने के लिए )
  13. गुलाब की पत्तियां और फूल ( सजाने के लिए )

निर्देश

  1. कडाई को गर्म करें फिर सूजी को थोड़ा सुनहरा होने तक भूने।
  2. अब उसमें दूध डालकर बिना छोड़े पकाते जाए।
  3. इस बीच मे चीनी डाल दें और पकाए।
  4. जब मिश्रण थोड़ा गाढ़ा होने लगे तब इसमे कटी हुई क्रेनबेरी और संतरे की छिल को कद्दूकस कर डाले।
  5. कुछ देर बाद मिश्रण हलवे से थोड़ा नरम हो तब गुलाब जल डालकर मिला लें।
  6. 2 से 3 मिनिट के बाद गेस बंद करे और केक टिन या किसी बाउल मे डालकर फ्रिज़ में सेट होने दे।
  7. अब क्रीम की परत के लिए एक बाउल में रेगुलर क्रीम ले उसमे कोकोनट क्रिम डाले। सिर्फ क्रीम ले दूध एकओर रखें।
  8. साथ ही कोकोनट पावडर डालकर सॉफ्ट पिक आने तक व्हिप करे।
  9. अब फ्रिज़ से टिन निकाल लें फिर इसके ऊपर क्रिम की परत बनाले।
  10. पिस्ता के पावडर से मनचाही डिज़ाइन बनाए और फिर से ठंडा होने के लिए रख दें।
  11. परोसने से 15 या 20 मिनिट पहले निकाल ले फिर गुलाब के फूलों से सजाए। इसे मनचाहे टुकड़े में काट कर सर्विंग प्लेट में रखे।
  12. उपरसे सिरप डाले, कुछ पिस्ता, क्रेनबेरी और गुलाब की पत्तियां डालकर परोसे।
  13. एक बेहद बेहतरीन मिठाई मेहमानों को परोसे।

रीव्यूज़ (1)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें
Mital Viramgama
Jan-13-2019
Mital Viramgama   Jan-13-2019

Outstanding

इसी तरह की रेसिपीज़

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर