होम / रेसपीज़ / एगलेस चेकरबोर्ड कुकीज

Photo of Eggless Checkerboard Cookies by Drashti Dholakia at BetterButter
14666
252
4.8(1)
0

एगलेस चेकरबोर्ड कुकीज

Mar-14-2017
Drashti Dholakia
25 मिनट
तैयारी का समय
15 मिनट
खाना बनाने का समय
4 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

रेसपी टैग

  • वेज
  • सामान्य
  • किट्टी पार्टीज
  • बेकिंग
  • स्नैक्स
  • बिना अंडे के

सामग्री सर्विंग: 4

  1. 1 3/4 कप मैदा / बहु उद्देश्यीय आटा
  2. 2 टेबल स्पून कोको पाउडर
  3. 3/4 कप पीसी शक्कर
  4. 1 टी स्पून वैनिला अर्क
  5. 1/2 कप बटर
  6. एक चुटकी भर बेकिंग पाउडर
  7. एक चुटकी भर नमक
  8. 2 टेबल स्पून दूध

निर्देश

  1. पहले, सभी घटक को इकठ्ठा कीजिये और उन्हे रूम तापमान मे आने दीजिये ।
  2. एक बड़े बाऊल मे बटर और शक्कर को एक साथ मिलाना ।
  3. बीटर से अच्छे से व्हिस्क कीजिये ।
  4. अब मिश्रण मे वैनिला अर्क और नमक मिलाये और अच्छे से मिक्स कीजिये ।
  5. इस मिश्रण मे मैदा और बेकिंग पाउडर डालिये । स्पॅटूला या लकड़ी के चम्मच अच्छे तरह मिक्स कीजिये ।
  6. दूध मिलाये ।
  7. इसे गाढ़े लोई के लिए सानना ।
  8. लोई के दो समान हिस्से कीजिये । एक हिस्से मे कोको पाउडर मिलाये और कोको पाउडर लोई मे अच्छी तरह से घुलने तक मिक्स कीजिये । अगर आप को लोई ज्यादा सुखी या कडक लगे तो आप थोड़ा सा दूध मिला सकते है ।
  9. अब लोई को प्लास्टिक रॅप से ढकना और 10-15 मिनट के लिए या ठोस होने तक रेफ्रिजरेट कीजिये ।
  10. दोनो लोई को एक के बाद एक आयत आकार मे रोल कीजिये ।
  11. वैनिला आयत के तीन समान लंबाई की स्ट्रीप काटना ।
  12. यह सब चाॅकलेट आयत के लिए भी कीजिये । चाॅकलेट आयत को तीन समान स्ट्रीप मे काटना । अब हमारे पास वैनिला और चाॅकलेट के हर एक के तीन स्ट्रीप है ।
  13. हमे 6 स्ट्रीप से 2 स्लॅब बनाने है । लोई के तीन स्लॅब को वैनिला और चाॅकलेट लोई को एक दूसरे के ऊपर ऐसा रखना । स्लॅब को धीरे से दबाना ।
  14. हर स्लॅब के लंबाई के अनुसार 2 समान लंबे स्ट्रीप काटना ।
  15. लोई की स्ट्रीप को 1 स्लॅब की 12 क्राॅस वाईज आयत बनाने के लिए फिर से व्यवस्था करे । स्लॅब को प्लास्टिक से रॅप करके और 30 मिनट तक रेफ्रीजरेटर मे रखना ।
  16. ओव्हन को 180 डिग्री सेल्सियस पर प्री हीट कीजिये ।
  17. रेफ्रीजरेटर से निकालना और 1/4 इंच मोटे टुकड़े के स्लाईस कीजिये ।
  18. तेल लगाये बेकिंग ट्रे लीजिये । कुकीज को 180 डिग्री पर 10-15 तक हल्के भूरे कोने नजर आने तक बेक कीजिये ।
  19. कुकीज को कुलिंग ट्रे मे ठंडा होने दिजिये और हवाबंद कंटेनर मे रखिये ।

रीव्यूज़ (1)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें
Anita Sharma
Jun-27-2019
Anita Sharma   Jun-27-2019

Testy

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर