होम / रेसपीज़ / Paneer tawa pulav

Photo of Paneer tawa pulav by Neelam Barot at BetterButter
2105
9
0.0(2)
0

Paneer tawa pulav

Mar-15-2017
Neelam Barot
10 मिनट
तैयारी का समय
15 मिनट
खाना बनाने का समय
4 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

रेसपी टैग

  • वेज
  • आसान
  • रोज़ के लिए
  • भारतीय
  • स्टर फ्राई
  • धीमी आंच पर उबालना
  • भूनना
  • नाश्ता और ब्रंच
  • हेल्थी

सामग्री सर्विंग: 4

  1. पके हुए चावल/ भात 2 कप
  2. ऊबले ओर कटे हुए आलू 1
  3. कटा हुआ पनीर 1 कप
  4. कटे हुए टमाटर 1
  5. कदुकस किया हुआ गाजर 2 बड़ी चम्मच
  6. कटी हुई पत्ता गोभी 2 बड़ी चम्मच
  7. हरी मटर 1/2 कप
  8. कटी हुई फूल गोभी 2 बड़ी चम्मच
  9. कटी हुई प्याज 1
  10. कटी हुई शिमला मिर्च (लाल, हरी, पीली) 2 बड़ी चम्मच
  11. कटी हुई हरी प्याज 1 बड़ी चम्मच
  12. कटी हुई हरी लहसुन 2 बड़ी चम्मच
  13. कटा हुआ हरा धनिया 2 बड़ी चम्मच
  14. नींबू का रस 1 चम्मच
  15. लाल मिर्च पाउडर 1/2 छोटी चम्मच
  16. हल्दी पाउडर 1/4 छोटी चम्मच
  17. नमक स्वाद के अनुसार
  18. मक्खन 2 बड़ी चम्मच + 1 बड़ी चम्मच
  19. पावभाजी मसाला 1 छोटी चम्मच
  20. तमाल पत्ता 1
  21. चक्र फूल 1 (बादिया)
  22. शाही जीरा 1/2 छोटी चम्मच

निर्देश

  1. एक बरतन में 1 गिलास पानी डाल कर गमॅ होने के लिए रखे। जब पानी ऊबल ने लगे तब उसमें ओलू ओर हरी मटर डाले और फिर 5मीनीट ऊबल ने दे अंत में फूल गोभी डाले और फिर गेस बंद कर दें ।
  2. अब उसमें थोड़ा सा नमक डाल कर ढक कर रख दे।
  3. अब एक कड़ाई में 2 बड़ी चम्मच मक्खन गरम करें और फिर उसमें पनीर के टुकड़े भून ले हल्के सुनहरे होने तक ।
  4. अब पनीर निकाल ले ओर उसमें शाही जीरा तमाल पत्ता चक्र फूल डाले और हलका भून ले ।
  5. फिर उसमें हिंग ओर हल्दी डाले साथ ही कटी हुई प्याज ओर लहसुन डाले और साथ ही शिमला मिर्च भी डाले और 5मीनीट पकाए।
  6. अब आलू मटर ओर फूल गोभी को छलनी में निकाल कर कड़ाई में डाले ।
  7. साथ ही कटी हुई टमाटर गाजर और पत्ता गोभी डाले और 5मीनीट पकाए ।
  8. अब उसमें चावल और पनीर डाले और फिर उसमें लाल मिर्च पाउडर नमक स्वाद के अनुसार ही डाले साथ ही पावभाजी मसाला नींबू कार रस सब डाले और फिर अच्छे से मिला ले ।
  9. 5मीनीट पकाए फिर गेस बंद कर दें और फिर उसमें ऊपर से हरा धनिया हरी लहसुन हरी प्याज से सजाए ।
  10. अंत मैं पनीर के बाकी बचे टुकड़े डाले और 1बड़ी चम्मच मक्खन डाले और गरम गरम परोसे।

रीव्यूज़ (2)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें
Manvi Chauhan
Mar-16-2017
Manvi Chauhan   Mar-16-2017

very nice rcipe.. but image is a little dark..

Shyama Amit
Mar-16-2017
Shyama Amit   Mar-16-2017

टेस्टी :yum:

इसी तरह की रेसिपीज़

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर