होम / रेसपीज़ / रेनबो कपकेक

Photo of Rainbow Cupcake by Lion Garima at BetterButter
585
8
0.0(0)
0

रेनबो कपकेक

Mar-22-2017
Lion Garima
20 मिनट
तैयारी का समय
30 मिनट
खाना बनाने का समय
10 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

रेनबो कपकेक रेसपी के बारे में

बच्चों की पार्टी या किटी पार्टी या किसी भी अवसर के लिए शानदार डिश, बच्चे और बड़े दोनों ही खुश।

रेसपी टैग

  • बिना अंडे का
  • सामान्य
  • किट्टी पार्टीज
  • जमाना (ठंडा)
  • स्टार्टर
  • हेल्थी

सामग्री सर्विंग: 10

  1. मेरीगोल्ड बिस्किट 1 पैकेट या 12 पीस
  2. बटर 1/2 कप
  3. ताज़ा क्रीम चीज़/पनीर 1 कप
  4. कंडेंस्ड मिल्क 1 कप
  5. व्हिप क्रीम 1 कप
  6. फ़ूड कलर 4 या 5 तरह के अपनी पसंद का कोई भी

निर्देश

  1. बिस्किट को तोडकर मिक्सी में सूखा ही बारीक़ पीस लें।
  2. बिस्किट के चूरे में बटर मिला दें।
  3. कपकेक के सांचो में बिस्किट चूरे की एक मोटी परत बिछा दें।
  4. सांचो को 1/2 घण्टे के लिए फ्रिज में रख दें।
  5. इस बीच में क्रीम चीज /पनीर को कंडेंस्ड मिल्क के साथ अच्छे से मिक्स करें, हैण्ड मिक्सर से फैट लें।
  6. आधे घण्टे के बाद कपकेक को फ्रिज से निकालकर उसमे क्रीम चीज़ की एक मोटी परत बिछा दें।
  7. सांचो को फ्रीजर में 2 घण्टे के लिए रख दें, जिससे कपकेक अच्छे से जम जाये।
  8. व्हिप क्रीम के 5 भाग कर लें।
  9. हर भाग में फ़ूड कलर की एक एक बूंद मिक्स कर लें।
  10. अच्छे से फैट लें।
  11. पाइपिंग बैग में हर कलर की क्रीम से एक एक चम्मच डालें।
  12. फ्रिज से कपकेक निकालकर उस पर मनचाही नोजल से रेनबो आइसिंग करे।
  13. फ्रिज में 30 मिनट के लिए रखकर सेट करें।
  14. ठंडा ठंडा कपकेक सर्व करें।

रीव्यूज़ (0)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें

इसी तरह की रेसिपीज़

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर