होम / रेसपीज़ / Saunfiya paneer tikka

Photo of Saunfiya paneer tikka by Nidhi Seth at BetterButter
1937
22
0.0(1)
0

Saunfiya paneer tikka

Mar-30-2017
Nidhi Seth
40 मिनट
तैयारी का समय
8 मिनट
खाना बनाने का समय
2 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

Saunfiya paneer tikka रेसपी के बारे में

पनीर टिक्का की इस रेसिपी में सौंफ का इस्तेमाल हुआ है, जो खाने में अन्य टिक्का की तुलना में बेहद स्वादिष्ट और बनाने में बेहद आसान है।

रेसपी टैग

  • वेज
  • आसान
  • किट्टी पार्टीज
  • पंजाबी
  • शैलो फ्राई
  • ग्रिल्लिंग
  • स्टार्टर
  • हेल्थी

सामग्री सर्विंग: 2

  1. २०० ग्राम पनीर
  2. १ प्याज चौकोर टुकड़ो में कटे हुए
  3. १ टमाटर चौकोर टुकड़ो में कटे हुए (बीच का भाग निकाल कर अलग कर दें)
  4. टिक्का मसाले के लिए:
  5. १ छोटा चम्मच धनिया,पुदीना की चटनी
  6. १/२ छोटा चम्मच लहसुन की चटनी
  7. १/२ छोटा चम्मच सौंफ पाउडर
  8. १/२ छोटा चम्मच शहद
  9. १ कप ताजा गाढ़ा दही
  10. १/२ छोटा चम्मच अदरक, मिर्च का पेस्ट
  11. १/२ चम्मच नींबू का रस
  12. टिक्का बनाने के लिए लकड़ी की ६-७ सीकेँ
  13. सजाने के लिए बारीक़ कटा हरा धनिया और कटे नींबू
  14. १/२ छोटा चम्मच काली मिर्च पाउडर
  15. १ बड़ा चम्मच ताजा क्रीम
  16. नमक स्वाद अनुसार
  17. १ बड़ा चम्मच बटर

निर्देश

  1. पनीर को छोटे चौकोर टुकड़ो में काट कर रख दीजिए।
  2. अब एक बड़े प्याले में मसाले की सभी सामग्री लीजिये, और सबको अच्छे से मिलाकर तैयार कर ले।
  3. अब इस तैयार मसाले में पनीर, प्याज, टमाटर को डालिये, अच्छी तरह से मिलाइये और ४० मिनट के लिए ढक कर एक किनारे रख दिजिये।
  4. तब तक लकड़ी के सीकों को पानी में भिगो कर १० मिनट के लिए छोड़ दीजिए।
  5. ४० मिनट के बाद पनीर, शिमला मिर्च, प्याज इन सबको लकड़ी की सीक में एक लाइन में एक एक करके लगा दीजिये।
  6. अब गरम तंदूर में इनको बटर लगाकर करीब ५ मिनट तक उलट पलट कर दोनों तरफ से सेक ले या फिर सुनहरा रंग होने तक सेंक ले। सेकने के बाद बटर लगाये । धनिया से सजा कर नींबू के साथ गरमा गरम परोसें।
  7. आप चाहे तो इसे ग्रिल तवा पर भी सेक सकते है। मैंने इस रेसिपी में शिमला मिर्च का उपयोग नहीं किया है आप चाहे तो शिमला मिर्च को भी चौकोर टुकड़ो में काट कर उपयोग में ले सकते है। मैंने इसे ग्रिल तवा पर सेका है।

रीव्यूज़ (1)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें
Diksha Wahi
Mar-31-2017
Diksha Wahi   Mar-31-2017

Beautiful paneer dish!

इसी तरह की रेसिपीज़

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर