होम / रेसपीज़ / Mini Suji Idli

Photo of Mini Suji Idli by Neelam Barot at BetterButter
2549
56
0.0(3)
0

Mini Suji Idli

Apr-08-2017
Neelam Barot
20 मिनट
तैयारी का समय
15 मिनट
खाना बनाने का समय
3 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

Mini Suji Idli रेसपी के बारे में

सूजी और दही से फटाफट बनने वाली आसान एवं स्वादिष्ट व्यंजन है जो पाचन में भी हल्का और हेल्थी

रेसपी टैग

  • वेज
  • आसान
  • टिफ़िन रेसिपीज़
  • गुजराती
  • भाप से पकाना
  • सौटे
  • नाश्ता और ब्रंच
  • लो फैट

सामग्री सर्विंग: 3

  1. सूजी 2 कप
  2. दही 1 कप
  3. पानी 1 गिलास
  4. नमक 1/2 छोटी चम्मच या स्वाद के अनुरूप ले
  5. इनो का फ्रूटसॉल्ट( खाने का सोडा) 2 चुटकी
  6. तेल 1 छोटी चम्मच (स्टैंड में लगाने के लिए)
  7. तड़के के लिए :
  8. राई 1/2 छोटी चम्मच
  9. जीरा 1/2 छोटी चमच
  10. मीठे नीम के पत्ते 8-10
  11. हरी मिर्च कटी हुई 3/4
  12. हींग 2 चुटकी
  13. अचार मसाला 2 छोटी चम्मच
  14. सफ़ेद तिल 2 छोटी चम्मच
  15. हरा धनिया कटा हुआ 2 बड़े चम्मच

निर्देश

  1. एक बरतन में सूजी दही और नमक डालें फिर उसमे 2 कप पानी डालें और मिला ले।
  2. अगर जरुरत लगे तो थोड़ा ओर पानी डाले और इडली का घोल बनाले।
  3. अब इसे धक्के रख ले करीब 15 मिनिट तक।
  4. 15 मिनिट बाद अगर घोल ज्यादा गाढ़ा लगे तो 1/2 कप पानी डालें और फेंट लें।
  5. इस दौरान ढोकला कुकर में पानी रखके गर्म होने के लिए गेस पर रख ले।
  6. अब छोटी छोटी इडली बनाने के स्टैंड को तेल से चिकना करले।
  7. जब कूकर का पानी गर्म हो जाए तब सूजी के घोल में इनो या सोडा डाले और फटाफट से फेंट लें।
  8. अब छोटी चम्मच से इडली स्टैंड में घोल भरे और ढोकला कुकर में भाप से पकाए 10 मिनिट के लिए।
  9. तब तक आप दूसरा स्टैंड तैयार कर ले।
  10. अब 10 मिनिट बाद इडली बनके तैयार है उसे निकल ले और दूसरा स्टैंड रख दें।
  11. तैयार इडली स्टैंड में से चम्मच से इडली निकल ले।
  12. इसी प्रकार सारी इडली बनाले आप एकसाथ 3 स्टैंड भी रख सकते है।
  13. तड़के के लिए एक कडाई ले उसमे तेल डालें और गर्म करे।
  14. जब तेल गर्म हो जाए तो उसमे राई और जीरा डालें।
  15. जब राई और जीरा फूट ने लगे तो उसमे हींग मीठे नीम के पत्ते हरी मिर्च डालें।
  16. फिर उसमे अचार मसाला और तिल डाले और फिर तुरंत छोटी छोटी इडलियां डाले।
  17. अब उसे 2 मिनिट के लिए सेक ले और फिर ऊपर से हरा धनिया पत्ती डाले ।
  18. छोटी छोटी सूजी इडली तैयार है आप चटनी या केचअप के साथ टिफ़िन में दे सकते है।

रीव्यूज़ (3)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें
Shalaka Jaywant
Sep-30-2017
Shalaka Jaywant   Sep-30-2017

Khushi Choudhary
Jul-18-2017
Khushi Choudhary   Jul-18-2017

इसी तरह की रेसिपीज़

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर