होम / रेसपीज़ / Laziz Roti Samosa

Photo of Laziz Roti Samosa by Neelam Barot at BetterButter
1754
54
0.0(6)
0

Laziz Roti Samosa

Apr-08-2017
Neelam Barot
20 मिनट
तैयारी का समय
15 मिनट
खाना बनाने का समय
3 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

रेसपी टैग

  • वेज
  • आसान
  • टिफ़िन रेसिपीज़
  • फ्यूज़न
  • भूनना
  • तलना
  • सौटे
  • स्टार्टर
  • हेल्थी

सामग्री सर्विंग: 3

  1. उबले हुए आलू 2
  2. उबले हुए हरे मटर 1 कप
  3. कटी हुई प्याज 1
  4. कटी हुई शिमला मिर्च 1
  5. कटी हुई बारीक़ गाजर 1
  6. पिज़्ज़ा सॉस 2 बड़े चम्मच
  7. तेल 1 बड़ा चम्मच
  8. नमक स्वाद के अनुसार
  9. चाईनीज मसाला 1 बड़ी चम्मच
  10. हरा धनिया पत्ती 2 बड़े चम्मच
  11. आधी पकी हुई रोटियां 4
  12. तेल तलने के लिए

निर्देश

  1. आलू को मसल के रखले ,और प्याज, गाजर ,शिमला मिर्च सब को काट के रख ले ।
  2. मटर को गर्म पानी में 2 मिनिट उबाल ले।
  3. अब कड़ाई में तेल गर्म करे, फिर उसमे प्याज, शिमला मिर्च ,और गाजर डाले, 2 से 3 मिनिट पकाएँ ।
  4. प्याज, गाजर ,और शिमला मिर्च को भून लें ,साथ ही उसमे चाईनीज मसाला डाले और फिर अच्छे से मिला ले।
  5. अब उबली हुई मटर भी डाले।
  6. अब उसमे पिज़्ज़ा सॉस डाले और 2 मिनिट पकाएँ ।
  7. अब उसमे आलू भी मिला दे, और गेस बंद कर दे।
  8. अब उसमे धनिया पत्ती डाल कर मिला ले।
  9. मिश्रण को प्लेट में निकाल ले और ठंडा होने दे।
  10. अब आधी पकी रोटियां ले।
  11. अब थोड़ा सा मिश्रन ले के पट्टी पे रखे और फिर उसे लपेट ते जाए।
  12. पूरा लपेट ने के बाद अंत में टूथपिक से बंध कर लीजिए।
  13. इस तरह समोसे बना ले।
  14. जब तक सारे पट्टी समोसे बनके तैयार हो जाए तब तक धीमी आंच पे तेल को कड़ाई में गर्म होने के लिए रख दे।
  15. सारे समोसे बनके तैयार हो गए है ,अब उसे तलना है।
  16. अब तेल गर्म हो चुका होगा ,उसमे आप समोसे को हल्के हाथों से रखे।
  17. समोसों के हल्का सा सुनहरा और क्रिस्पी होने तक तल के निकाल दे। आंच धीमी ही रखिये।
  18. स्वादिष्ट और क्रिस्पी रोटी समोसे बनके तैयार है आप टॉमेटो सॉस या फिर चटनी के साथ टिफ़िन में दे सकते है।
  19. बिना कोई सॉस और चटनी के भी ये समोसे बड़े लज़ीज लगते है।

रीव्यूज़ (6)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें
Subuhi Arshad
Nov-20-2017
Subuhi Arshad   Nov-20-2017

mamta arora
Oct-25-2017
mamta arora   Oct-25-2017

:ok_hand::ok_hand::ok_hand:

इसी तरह की रेसिपीज़

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर