होम / रेसपीज़ / पनीर सैंडविच

Photo of Paneer sandwich by Sangeeta Bhargava . at BetterButter
1087
7
0.0(0)
0

पनीर सैंडविच

Apr-12-2017
Sangeeta Bhargava .
5 मिनट
तैयारी का समय
10 मिनट
खाना बनाने का समय
2 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

पनीर सैंडविच रेसपी के बारे में

पनीर सेंडविच एक जायकेदार रेसिपी है, साथ में हेल्थी भी इसमें पनीर और कॉर्नफ्लेक्स का इस्तेमाल किया है।

रेसपी टैग

  • वेज
  • आसान
  • टिफ़िन रेसिपीज़
  • भारतीय
  • तलना
  • स्टार्टर

सामग्री सर्विंग: 2

  1. पनीर १०० ग्राम चोकोर २"मोटा कटा
  2. हरी धनिये की चटनी ४-५चम्मच
  3. मक्का के चिप्स / कॉर्नफ्लेक्स चुरा किये १/२कप
  4. मैदा ४चम्मच/कॉर्नफ्लोर पाउडर
  5. तेल तलने के लिए
  6. पानी जरूरत के हिसाब से।
  7. नमक स्वादानुसार

निर्देश

  1. चोकोर पनीर के टुकड़े को इस प्रकार काटे, की वो एक दूसरे से अलग न हो।
  2. अब इसके बीच में हरी चटनी लगाये ।
  3. कड़ाई में तेल गरम करे।
  4. एक प्याले में मैदा और नमक निकाले और (नमक कम रखना है क्योकि चटनी में भी नमक है।) थोड़ा पानी डाल कर गाढ़ा घोल बना ले, और चटनी वाले सैंडविच इनमे डाल कर निकाल ले।
  5. अब चुरा किये कॉर्नफ्लेक्स में इन्हें लपेटे।
  6. गर्म तेल में इन सेंडविच को डीप फ्राई करें दोनों साइड सुनहरा होने पर टिश्यू पेपर पर निकाल ले सेंडविच।
  7. सेंडविच को बच्चो के टिफ़िन में मनपसंद चटनी के साथ खाने को दे।

रीव्यूज़ (0)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें

इसी तरह की रेसिपीज़

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर