होम / रेसपीज़ / Paneer butter masala

Photo of Paneer butter masala by Jyoti bairwa at BetterButter
679
13
0.0(2)
0

Paneer butter masala

Apr-13-2017
Jyoti bairwa
0 मिनट
तैयारी का समय
30 मिनट
खाना बनाने का समय
4 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

Paneer butter masala रेसपी के बारे में

एक कढ़ाई में पानी डालें और टमाटर ,प्याज़ ,अदरक लहसुन काट कर डाले और हरी मिर्च साबुत ओर लाल मिर्च साबुत डाले , दाल चीनी , लौंग, इलायची,तेज पता ,जीरा,काजू,नमक डालें और अच्छी तरह पकाये . ठंडा होने पर मिक्सी में पीस ले .अब एक कढ़ाई में तेल और बटर डाले उसमे अदरक लहसुन का पेस्ट डाले और लाल मिर्च और गर्म मसाला डाले ,नमक और फ्राई करें अब टमाटर की ग्रेवी डाले ओर पनीर ओर थोड़ा सा पानी और मिलाये अब 10 मिन्ट तक पकाये फिर क्रीम डाले ओट कसूरी मेथी ओर हरा धनिया डाले और नॉन के साथ खाएं.

रेसपी टैग

  • डिनर पार्टी
  • मुख्य डिश

सामग्री सर्विंग: 4

  1. पनीर - 300 ग्राम
  2. क्रीम - 1 कटोरी
  3. टमाटर - 5-6
  4. अदरक - काटा हुआ
  5. लसन - 6-7
  6. तेज पता - 2
  7. छोटी इलायची - 4-5
  8. लौंग - 5-6
  9. जीरा - 1/2 चम्मच
  10. काजू - 7-8
  11. हरी मिर्च - 3
  12. लाल मिर्च सूकी - 2
  13. दाल चीनी - 2
  14. नमक स्वादनुसार
  15. लाल मिर्च - 1/4 चम्मच
  16. गर्म मसाल - 1/4 चम्मच
  17. हरा धनिया
  18. कसूरी मेथी - 1 चम्मच
  19. प्याज़ - 1
  20. ऑइल - 3 चम्मच
  21. बटर - 5 चम्मच

निर्देश

  1. एक कढ़ाई में पानी डालें और टमाटर ,प्याज़ ,अदरक लहसुन काट कर डाले और हरी मिर्च साबुत ओर लाल मिर्च साबुत डाले , दाल चीनी , लौंग, इलायची,तेज पता ,जीरा,काजू,नमक डालें और अच्छी तरह पकाये .
  2. ठंडा होने पर मिक्सी में पीस ले .
  3. अब एक कढ़ाई में तेल और बटर डाले उसमे अदरक लहसुन का पेस्ट डाले और लाल मिर्च और गर्म मसाला डाले ,नमक और फ्राई करें अब टमाटर की ग्रेवी डाले ओर पनीर ओर थोड़ा सा पानी और मिलाये अब 10 मिन्ट तक पकाये फिर क्रीम डाले ओट कसूरी मेथी ओर हरा धनिया डाले और नॉन के साथ खाएं.

रीव्यूज़ (2)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें
Priya Dubey
Feb-14-2018
Priya Dubey   Feb-14-2018

Very easy and tasteful receipi Thanks dear

Karan Ahirkar
Aug-31-2017
Karan Ahirkar   Aug-31-2017

Good.

इसी तरह की रेसिपीज़

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर