होम / रेसपीज़ / दाल केक

Photo of Dal cake by Anju Bhagnari at BetterButter
972
3
0.0(0)
0

दाल केक

Apr-14-2017
Anju Bhagnari
180 मिनट
तैयारी का समय
15 मिनट
खाना बनाने का समय
4 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

दाल केक रेसपी के बारे में

मज़ेदार, पौष्टिक, आसान दाल केक ।

रेसपी टैग

  • वेज
  • आसान
  • बच्चों के लिए रेसिपीज़
  • भाप से पकाना
  • हेल्थी

सामग्री सर्विंग: 4

  1. 4 बड़े चम्मच मूंग दाल
  2. 2 बड़े चम्मच तुअर दाल
  3. 2 बड़े चम्मच इंस्टेंट ओर्ट्स
  4. 1 छोटा पैकेट ईनो फ्रूट साल्ट
  5. 1 छोटा चम्मच अदरक-लहसुन-हरी मिर्च पेस्ट
  6. 1 चम्मच राई
  7. 2 चम्मच हरी धनिया पत्ती, बारीक कटी हुई
  8. नमक, स्वदानुसार
  9. 1 छोटा चम्मच शकर
  10. 1/2 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  11. 1 बड़ा चम्मच तेल

निर्देश

  1. दालों को धोकर 3 घंटे भिगोकर रखिये ।
  2. महीन पीस लें ।
  3. ओर्ट्स भी डालकर हल्का सा पीसें ।
  4. आटे में ज़रूरत अनुसार पानी डालिये ।
  5. आटे को 10 मिनिट भीगने दें ।
  6. आटा इडली के आटे की तरह होना चाहिए ।
  7. अदरक वाला पेस्ट, नमक, लाल मिर्च पाउडर मिला लें ।
  8. एक बड़े बर्तन में पानी डालकर उबालें ।
  9. एक रिंग अंदर रखिये ।
  10. एक केक के बर्तन को चिकना कीजिये ।
  11. आटे में ईनो डालकर मिला लें ।
  12. हल्के बुलबुले निकलेंगे ।
  13. चिकने बर्तन में डालें ।
  14. बर्तन रिंग पर रख कर, भाप में पकने दीजिये ।
  15. ढक्कन लगा दें ।
  16. 10 से 15 मिनिट में केक पक जाएगा ।
  17. थोड़ा ठंडा होने पर निकाल लें ।
  18. अब ऊपर से फोड़नी देनी है ।
  19. तेल गरम करें और उसमें राई, कड़ी पत्ते डालें ।
  20. राई फूटने पर केक पर फैला दें ।
  21. चाहें तो छोटे छोटे टुकड़ों में काटें ।
  22. हरी धनिया पत्ती से सजाएँ ।
  23. चटनी या सॉस के साथ टिफ़िन में बच्चों को दें ।

रीव्यूज़ (0)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें

इसी तरह की रेसिपीज़

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर