होम / रेसपीज़ / Crispy onion rings
एक बर्तन में मैदा डाले और उसमें छाछ ओर नमक ,काली मिर्च पाउडर , अजवाइन ओर लसन अदरक का पेस्ट ओर सोडा डाले और मिक्स करें और पेस्ट बनाएंअब प्याज़ को मोटा मोटा रिंग्स की तरह काटे.अब एक कढ़ाई में तेल डालें और गर्म करें अब प्याज़ की रिंग्स तेल में डाले और फ्राई करें अब निकाल कर चाट मसाला पाउडर डालें और सॉस के साथ खाएं.
आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।
रिव्यु सबमिट करें