होम / रेसपीज़ / प्रोटीन्स एंड विटामिन्स इन फ्लावर कप्स/फ्लावर कप्स नूडल्स पिज़्ज़ा

Photo of Proteins and vitamins in flawer kaps by Zulekha Bose at BetterButter
565
3
0.0(0)
0

प्रोटीन्स एंड विटामिन्स इन फ्लावर कप्स/फ्लावर कप्स नूडल्स पिज़्ज़ा

Apr-15-2017
Zulekha Bose
20 मिनट
तैयारी का समय
20 मिनट
खाना बनाने का समय
3 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

प्रोटीन्स एंड विटामिन्स इन फ्लावर कप्स/फ्लावर कप्स नूडल्स पिज़्ज़ा रेसपी के बारे में

बच्चे अक्सर सब्जियां पसंद नहीं करते हैं तो उन्हें खिलाने के लिए माँए नए नए तरीके ढूढती रहती है। यह बहुत ही सुंदर ,स्वादिष्ट और हेल्दी तरीका हैै जिसमे मैगी, सॉस, अंडा, सब्जियां और बच्चों की सबसे मनपसंद ,चीज़ है ।

रेसपी टैग

  • नॉन-वेज
  • आसान
  • टिफ़िन रेसिपीज़
  • बेकिंग
  • उबलना
  • नाश्ता और ब्रंच
  • हेल्थी

सामग्री सर्विंग: 3

  1. फ्लावर कप बनाने के लिए -    
  2. १ कप मैदा
  3. १ बड़ा चम्मच ठंडा मख्खन
  4. ठंडा पानी आटा गूंथने के लिए
  5. नमक स्वादानुसार
  6. फ्लावर कप में स्टफ करने के लिए सामग्री -  
  7. १ पैकेट नूडल्स टेस्ट मेकर के साथ
  8.  १कप  कटी मिक्स्ड वेजटेबल्स(मटर ,गाजर ,बीन्स, शिमलामिर्च )
  9. ६ बड़े चम्मच टोमेटो हॉट एंड स्वीट चिल्ली सॉस
  10.  ४ अंडे
  11. कालीमिर्च पाउडर स्वादानुसार
  12. १/२ छोटी चम्मच पिज्जा हर्ब
  13. नमक स्वादानुसार

निर्देश

  1. एक बर्तन में सारी सामग्री मैदा, मक्खन, नमक डाल लें |
  2. थोड़ा -थोड़ा ठंडा पानी डालकर मिडियम टाइट आटा गूँथ लें |
  3. गूंथने के बाद थोड़ा तेल लगाकर १५ मिनट के लिए ढककर रख दें |
  4. इस बीच सब्जियों को थोड़े से पानी में नमक डालकर २से ३ मिनट के लिए ब्लांच कर लें |
  5. नूडल्स को टेस्ट मेकर के साथ पैकेट में लिखी विधि अनुसार पका लें |
  6. १५ मिनट बादआटे को फिर से गूँथ लें |
  7. ओवन २०० डिग्री पर प्रीहीट होने के लिए छोड़ दें |
  8. आटे को १० से १२ बराबर हिस्सों में बाँटकर गोले बना लें |
  9. चकले पर रखकर  सारे गोलों को बेल लें |
  10. अब एल्युमीनियम के मफिन्स कप लेकर उसे उल्टा रख लें |
  11. अब एक बेली हुई छोटी रोटी से मफिन कप को उलटी तरफ से ढककर, अपने हाथों से अच्छे से कप पर चिपका दें |
  12. इस प्रकार सारे मफिन कप्स आटे से ढक लें ,अब एक फोर्क से पुरे मफिन्ममफिन्स कप पर चिपके आटे पर निशान बना दे ऐसा करने से बेकिंग के समयआटा फूलेगा नहीं |
  13. सारे मफिन कप्स ओवन में रखकर २०० डिग्री पर६ से ८ मिनट तक बेक कर लें |
  14. फ्लावर कप स्टफ और बेक करने की विधि -
  15. इन तैयार बेक्ड फ्लावर कप्स में थोड़ी पकी हुई नूडल्स डालें |
  16. फिर थोड़ा सॉस डालें उसके ऊपर चेडार चीज़ डालें |
  17. चार अंडे एक कटोरे में तोड़कर फेंट लें फिर थोड़ा नमक,कालीमिर्च पाउडर स्वादानुसार मिक्सकर लें |
  18. इस मिश्रण को सारे फ्लावर कप्स में थोड़ा-थोड़ा डाल लें |
  19. फिर मिक्स ब्लान्च्ड सब्जियां डाल दें |
  20. उसपर अब थोड़ा चेडर चीज़ और थोड़ा अमूल चीज़ कद्दूकस करके डाल दें |
  21. अब थोड़ा सूखा पिज़्ज़ा हर्ब छिड़क दें ,फिर से कुछ मिक्स ब्लान्च्ड सब्जियाँ डाल दें |
  22. अब फ्लावर कप्स को बेक होने के लिए प्रीहीटेड ओवन में १९० डिग्री पर ८ से १० मिनट तक बेक कर लें |
  23. १० मिनट बाद ओवन से मिनी फ्लावर कप्स निकाल लें |
  24. लो जी टिफिन मे पैक होने के लिए प्रोटीन और विटामिन्स इन फ्लावर कप्स, सबजियों और अंडे के साथ तैयार हैं |

रीव्यूज़ (0)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें

इसी तरह की रेसिपीज़

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर