होम / रेसपीज़ / इंस्टंट ब्रेड इडली (भारतीय नाश्ता)

Photo of Instant Bread Idli (Indian Snack) by Suhan Mahajan at BetterButter
2014
160
4.0(0)
0

इंस्टंट ब्रेड इडली (भारतीय नाश्ता)

Oct-20-2015
Suhan Mahajan
0 मिनट
तैयारी का समय
10 मिनट
खाना बनाने का समय
2 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

रेसपी टैग

  • वेज
  • किट्टी पार्टीज
  • भारतीय
  • सौटे
  • स्नैक्स
  • हेल्थी

सामग्री सर्विंग: 2

  1. ब्राउन ब्रेड के 3 स्लाइस (गोलाकार कटे हुए)
  2. 3 आलू के कटलेट्स
  3. 1 कप दही
  4. छोटा चम्मच राई भुना हुआ
  5. कुछ कड़ी पत्ते
  6. कप हरे धनिये की चटनी
  7. कप इमली की चटनी
  8. अनारदाने और सेव/भुजिया सजाने के लिए

निर्देश

  1. दही में राई के दाने मिलाकर एक बगल रख दें।
  2. अब एक नॉनस्टिक पैन में आलू कटलेट और उनके ऊपर गोलाकार कटा ब्रेड स्लाइस रखें। इसके ऊपर 1-2 छोटा चम्मच दही इस तरह डालें कि चारों तरफ से ब्रेड को इ़डली की तरह ढक ले।(चित्र देखें) फिर इसे 5 मिनट तक मध्यम आंच पर पकने दें।
  3. इसी तरह बाकि की ब्रेड इडलियां भी तैयार कर लें। ध्यान दें कि ब्रेड के ऊपरी हिस्से को ना पकाएं नहीं तो इसका रंग बदल जाएगा।
  4. परोसने के लिए सभी इडलियों को प्लेट में रखें और ऊपर हरा धनिया चटनी डालें। फिर अनारदाने और सेव भुजिया को प्लेट में इडली के बगल में रखें। बाकि के बचे ब्रेड को भी पैन में टोस्ट किया जा सकता है।
  5. उन ब्रेड्स पर हरी चटनी और सेव भुजिया रखकर उन्हें इस इडली के साथ कॉम्पिलेमेंट्री तौर पर परोसा जा सकता है।

रीव्यूज़ (0)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें

इसी तरह की रेसिपीज़

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर