होम / रेसपीज़ / तुर्की क्रीम फ्रूट डिलाइट

Photo of Cream fruit delight  by Sangeeta Bhargava . at BetterButter
832
7
0.0(0)
0

तुर्की क्रीम फ्रूट डिलाइट

Apr-25-2017
Sangeeta Bhargava .
15 मिनट
तैयारी का समय
0 मिनट
खाना बनाने का समय
2 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

तुर्की क्रीम फ्रूट डिलाइट रेसपी के बारे में

क्रीम फ्रूट डिलाइट एक तुर्की मिठाई है, इसे फल एवं क्रीम से तैयार किया जाता है।

रेसपी टैग

  • वेज
  • आसान
  • क्रिसमस
  • फ्यूज़न
  • ठंडा करना
  • मिठाई
  • वेगन

सामग्री सर्विंग: 2

  1. व्हिपड क्रीम १ कप
  2. अमूल क्रीम ३ चम्मच
  3. चीनी पिसी १ चम्मच
  4. मैंगो क्रश १/२ कप
  5. सन्तरा १, पल्प निकला
  6. अंगूर काले १/२ कप कटे हुए
  7. अनार दाना १/२ कप
  8. पपीता टुकड़ो में १/४ कप
  9. लाल चेरी २-३

निर्देश

  1. एक प्याले में व्हिपड क्रीम,अमूल क्रीम और चीनी को अच्छे से फेंट लें और एक साइड रखे।
  2. सर्विसिंग गिलास ले इसमे सबसे पहले मेंगो क्रश डाले फिर २चम्मच क्रीम डालेंगें।
  3. अब आनर के दाने डाले फिर क्रीम का कुछ भाग डाले।
  4. अब कटे अंगूर को डालेंगे फिर इसके ऊपर क्रीम डाले।
  5. अब पपीते के टुकड़े डाले फिर क्रीम डालेंगे।
  6. सबसे आखिर में मैंगो क्रश एवम क्रीम डाल कर सजाएँ, अब चेरी को सबसे ऊपर सजाएँ ।
  7. तैयार डिलाइट को फ्रिज में १/२घंटे ठंडा करके खाने को दे।
  8. यह डिलाइट बच्चो को बहुत पसंद आएगा।

रीव्यूज़ (0)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें

इसी तरह की रेसिपीज़

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर