होम / रेसपीज़ / शीर खूर्मा
ईद के समय बनायी जाने वाली मिठाई. शीर खुर्मा ( Sheer khurma in Hindi )एक पारम्परिक व्यंजन है जिसे खास तौर पे ईद के अवसर पे बनाया जाता है। शीर खुर्मा बहुत ही लज़्ज़तदार और स्वादिष्ट मीठा पकवान है। ये एक झटपट रेसिपी है, शीर खुर्मा बनाने की विधि बहुत ही आसान है। हर घर में शीर खुर्मा को अलग अलग तरीके से बनाया जाता है। इसे बनाने में बहुत कम समय लगता है, लेकिन मेवे काटने में थोड़ा ज्यादा वक़्त लग जाता है। बेटर बटर में आपको शीर खुर्मा इन हिंदी में शीर खुर्मा बनाने की विधि हिंदी में ( Sheer khurma Banane Ki Vidhi Hindi Me ) मिलेगी जिसे देख कर आप आसानी से परफेक्ट शीर खुर्मा बना सकते हैं। शीर खुर्मा बनाने के लिए पहले एक कढ़ाई में घी डालकर सारे सूखे मेवों को भूंज ले फिर उसी कढ़ाई में सेवई को सेक ले और अलग निकल कर रख ले। फिर एक कढ़ाई में दूध डालकर उसे आधे होने तक उबाले और फिर उसमे सेवइयों को डालकर पकाये। अब इसमें मेवे, केसर, शक्कर और इलाइची पाउडर डालकर पकाये। अब शीर खुर्मा को प्लेट में सर्व करें।
आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।
रिव्यु सबमिट करें