होम / रेसपीज़ / Subway sandwich

Photo of Subway sandwich  by Poonam Kothari at BetterButter
2277
29
0.0(4)
0

Subway sandwich

May-14-2017
Poonam Kothari
120 मिनट
तैयारी का समय
25 मिनट
खाना बनाने का समय
2 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

Subway sandwich रेसपी के बारे में

सिर्फ गेहू के आटे से घर पर बनी सबवे ब्रेड पर अपनी पसंद की सब्जियाँ डाले, और एंजाय करे

रेसपी टैग

  • वेज
  • सामान्य
  • डिनर पार्टी
  • इटालियन
  • बेकिंग
  • मुख्य डिश
  • हेल्थी

सामग्री सर्विंग: 2

  1. 3 कप गेहूँ का आटा
  2. ड्राइ यीस्ट 1 1/2 चम्मच
  3. हल्का गरम दूध 3 छोटी चम्मच
  4. नमक स्वाद अनुसार
  5. शक्कर 2 चम्मच
  6. सादा या जैतून का तेल 3 चम्मच
  7. थोड़ा हल्का गरम पानी
  8. जुकीनी
  9. लेट्यूस के पत्ते
  10. टमाटर
  11. प्याज़
  12. मयौनेस
  13. टोमटो साॅस
  14. बटर

निर्देश

  1. एक गिलास मे यीस्ट डाले
  2. शक्कर डाले
  3. दूध डाले
  4. 15 मिनिट के लिये ढक्कन लगाकर रखें
  5. ये फूल कर ऊपर आयेगा
  6. नही फूले तो इसे फेंक दे
  7. फ़िर से नया बनाएँ
  8. अब एक बड़ा भगोना ले
  9. उसमे आटा डाले
  10. नमक डाले
  11. यीस्ट डाले
  12. थोड़ा तेल डाले
  13. थोड़ा गरम पानी डाले
  14. इसको हल्के हाथों से बाँधे
  15. जोर न लगाये
  16. ये चिकना होगा
  17. थोड़ा तेल लगाकर फ़िर से बाँधे
  18. ढकन लगाकर एक घंटे के लिए रखें
  19. आटा डबल हो जायेगा
  20. अब इसको प्लटेफोर्म पर डाले
  21. आटे को अपनी तरफ़ और सामने की तरफ़ खींचे
  22. ऐसा 7_8 बार करें
  23. अब इसको 4 भाग करें
  24. हर भाग का लम्बा रोल करें
  25. बेकिँग ट्रे मे थोड़ी दूरी पर रखे
  26. ढकन लगाकर 15 मिनट रखे
  27. ओवेन को प्रीहीट करे 160 डिग्री पर
  28. 20 मिनिट बेक करें
  29. सबके ओवेन टेंपरेचर अलग होता है
  30. उस हिसाब से टेंपरेचर सेट करें
  31. ब्रेड लोफ ठंडा होने पर स्टफ करें
  32. बटर लगाएँ।
  33. जुकीनी गोल कटी हुई लगाएँ।
  34. लेट्यूस के पत्ते कट करके लगाएँ।
  35. टमाटर गोल कट करके लगाएँ ।
  36. मैंने और ऊपर दिखाई गई सामग्री और शक्कर दूध में मिलाकर मिक्सी में प्यूरी बना लें , साॅस लगाये
  37. प्याज गोल कट करके लगाये
  38. जेलपिनौ और ओलीव भी डाल सकते है
  39. टोमटो साॅस डाले
  40. सर्व करें

रीव्यूज़ (4)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें
Beena Garg Garg Beena
Oct-23-2017
Beena Garg Garg Beena   Oct-23-2017

Shelly Rajput
Oct-23-2017
Shelly Rajput   Oct-23-2017

इसी तरह की रेसिपीज़

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर