होम / रेसपीज़ / रवा डोसा हरे मुंग की स्टफिंग के साथ

Photo of Rava dosa hare mung ki stafing ke sath by Preeti Jaiswani at BetterButter
937
3
0.0(0)
0

रवा डोसा हरे मुंग की स्टफिंग के साथ

May-18-2017
Preeti Jaiswani
15 मिनट
तैयारी का समय
30 मिनट
खाना बनाने का समय
2 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

रवा डोसा हरे मुंग की स्टफिंग के साथ रेसपी के बारे में

हेल्दी ओर टेस्टी

रेसपी टैग

  • वेज
  • दक्षिण भारतीय
  • मुख्य डिश
  • हेल्थी

सामग्री सर्विंग: 2

  1. रव१ १/२कप
  2. दही-३/४कप
  3. कुकिंग सोडा-1/4चम्मच
  4. नमक-स्वाद अनुसार
  5. मुंग-१/२कप उबले हुए
  6. आलु-१उबला हुआ
  7. टमाटर -१
  8. प्याज -१
  9. तेल -२चम्मच
  10. लाल मिर्च पाउडर -१/४चम्मच
  11. हल्दी पाउडर -२चुटकी
  12. आमचूर पाउडर -१/४चम्मच

निर्देश

  1. सबसे पहले रवा ओर दही को मिला कर घोल बना लें ओर इसे १५ मिनट के लिए रख दें
  2. प्याज टमाटर ओर उबले हुए आलु को छोटे टुकड़ों मे काट लें
  3. अब एक कढाई मे तेल गर्म करे ओर इसमे प्याज डाले ,सुनहरा होने तक भुने
  4. अब टमाटर डाले ओर तेल छोडने तक भुने
  5. अब आमचूर हल्दी लाल मिर्च ओर नमक डालकर मिलाए
  6. अब आलुओर उबले मुंग डाले अच्छे से मिलाए ओर ५मिनट धीमी आँच पर पकाए
  7. गैस बंद करे ओर ठन्डा होने दें
  8. अब रवा ओर दही के घोल मे नमक ओर सोडा डाले
  9. अब डोसे के तवे को गर्म करे ओर थोड़ा तेल छिडके ,ओर एक बडा चम्मच भरकर घोल का डाले ,जितना हो सके उतना पतला फेलाए,
  10. सुनहरा रंग आने पर बीच मे मुंग रखे ओर रोल कर दे
  11. दही या किसी चटनी के साथ सर्व करे

रीव्यूज़ (0)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें
A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर