होम / रेसपीज़ / मिक्स दाल पनीर डोसा

Photo of Mix daal paneer dosa by Somya Gupta at BetterButter
996
4
0.0(0)
0

मिक्स दाल पनीर डोसा

May-21-2017
Somya Gupta
600 मिनट
तैयारी का समय
10 मिनट
खाना बनाने का समय
4 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

मिक्स दाल पनीर डोसा रेसपी के बारे में

मिक्स दाल पनीर डोसा एक हेल्दी मील है, इसको 5 तरह की दाल और पनीर डालकर बना हुआ है, यह किड्स के लिये बहुत ही हेल्दी और टेस्टी डिश है

रेसपी टैग

  • वेज
  • सामान्य
  • बच्चों के जन्मदिन के लिए
  • दक्षिण भारतीय
  • पैन फ्राई
  • मुख्य डिश
  • हेल्थी

सामग्री सर्विंग: 4

  1. मिक्स दाल 2 कप(अरहर,मूंग,चना दाल,मसूर,उरद)
  2. दही 1कप
  3. पनीर कसा हुआ 2 कप
  4. कटी हुई मिक्स सब्जी 1/2 कप(प्याज़,टमाटर,शिमलामिर्च)
  5. नमक
  6. काली मिर्च
  7. कटी हुई धनिया पत्ती और मिर्च
  8. तेल 4 बड़ी चम्मच

निर्देश

  1. दाल धोकर 5 घण्टे के लिये भिगो दें।
  2. 5 घंटे बाद उसको दही डाल कर पीस लें, और 8 घंटे के लिए खमीर उठने के लिए ढक कर रख दें।
  3. पनीर में सब्जी और मसाले डाल कर मिक्स करें।
  4. जब खमीर उठ जाये, तब हम डोसा बनायेगे।
  5. एक नॉनस्टिक तवा को गरम करें और 2 बड़ी चम्मच घोल डाल कर फैला दें, और पनीर को भी डोसा पर फैला दें।और तेल डाल कर गोल्डन कलर आने तक सेकें।
  6. आपकी नयी और इनोवेटिव डिश, मिक्स दाल पनीर डोसा तैयार है।

रीव्यूज़ (0)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें

इसी तरह की रेसिपीज़

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर