होम / रेसपीज़ / Instent bred ras malai

Photo of Instent bred ras malai by alka(priyanka) sharma at BetterButter
844
21
0.0(7)
0

Instent bred ras malai

Jun-02-2017
alka(priyanka) sharma
15 मिनट
तैयारी का समय
15 मिनट
खाना बनाने का समय
3 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

Instent bred ras malai रेसपी के बारे में

जब दिल करे रसमलाई का तो ब्रेड की बनाये ओर तारीफें पाये

रेसपी टैग

  • वेज
  • हेल्थी

सामग्री सर्विंग: 3

  1. ब्रेड स्लाइस 2
  2. मिल्क 1 बड़ा गिलास
  3. चीनी स्वाद अनुसार
  4. इलायची 1 छोटी चम्मच
  5. कस्टर्ड पाउडर 1 टेबल स्पून
  6. मिल्क पाउडर 1 टेबल स्पून

निर्देश

  1. पहले ब्रेड के किनारे कट कर के उन्हें तिकोने शेप में कट करके अलग रखे
  2. पहले ब्रेड के किनारे कट कर के उन्हें तिकोने शेप में कट करके अलग रखे
  3. अब 1 पैन में मिल्क डेल ओर चीनी डालें
  4. अब 1 पैन में मिल्क डेल ओर चीनी डालें
  5. 1 उबाल आने पे मिल्क पाउडर डाले और थोड़ा गैस के। कर के मिल्क गाढ़ा हिने दे
  6. 1 उबाल आने पे मिल्क पाउडर डाले और थोड़ा गैस के। कर के मिल्क गाढ़ा हिने दे
  7. अब कस्टर्ड को आधा कप ठंडे दूध में घोल के उबलते दूध में डाले
  8. अब कस्टर्ड को आधा कप ठंडे दूध में घोल के उबलते दूध में डाले
  9. इलायची पाउडर डाल ओर गैस वन्द कर दे
  10. इलायची पाउडर डाल ओर गैस वन्द कर दे
  11. अब 1 कटोरी में थोड़ा उनला मिल्क ले और उसमें ब्रेड के टुकड़े डिप करे और प्लेट में रखे और सारा मिल्क ऊपर डाल दे
  12. अब 1 कटोरी में थोड़ा उनला मिल्क ले और उसमें ब्रेड के टुकड़े डिप करे और प्लेट में रखे और सारा मिल्क ऊपर डाल दे
  13. कुछ देर फ्रीज में ठंडा कर सर्वे कर
  14. कुछ देर फ्रीज में ठंडा कर सर्वे कर

रीव्यूज़ (7)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें
Krishna Kumar Srivastava
Oct-28-2017
Krishna Kumar Srivastava   Oct-28-2017

Kon sa clustered powder dalna hai aur powder bad me nhi dal sakte hai

Gitika Roy
Sep-15-2017
Gitika Roy   Sep-15-2017

बहुत ही अच्छा है और आसान भी।

इसी तरह की रेसिपीज़

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर