Photo of Capsicum  disc by Mamta Joshi at BetterButter
1075
4
0.0(1)
0

Capsicum disc

Jun-08-2017
Mamta Joshi
5 मिनट
तैयारी का समय
20 मिनट
खाना बनाने का समय
3 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

Capsicum disc रेसपी के बारे में

शिमला मिर्च के रिंग्स को पनीर व कुछ मसालों से भरकर बेक किया गया हैं, जो मेहमानों द्वारा स्टार्टर के रूप में बहुत पसंद किया गया।

रेसपी टैग

  • वेज
  • आसान
  • रोज़ के लिए
  • बेकिंग
  • उबलना
  • स्टार्टर
  • लो फैट

सामग्री सर्विंग: 3

  1. १ बड़ी शिमला मिर्च (बीज निकालकर व गोल गोल रिंग जैसे काटकर )
  2. १ कटोरी पनीर (मसला हुआ)
  3. १ आलू उबला व मैश किया हुआ
  4. ३ बड़े चम्मच ताज़े मक्के के दाने उबालकर
  5. १ गाजर घिसकर
  6. १ क्यूब अमूल चीज़ घिसकर
  7. १ छोटा टुकड़ा अदरक घिसकर
  8. १ चम्मच नींबू का रस
  9. १ छोटा चम्मच चाट मसाला
  10. १/૪ छोटा चम्मच काली मिर्च पाउडर
  11. स्वादानुसार नमक

निर्देश

  1. आलू , पनीर , गाजर , मक्के के दा‍ने, अदरक , नींबू का रस, चाट मसाला, चीज़ , काली मिर्च पाउडर व नमक को अच्छे से मिलाये (मसलते हुए )
  2. बेकिंग ट्रे को थोड़ा मक्खन या तेल लगाकर चिकना कर ले। ।
  3. उसपर शिमला मिर्च कि रिंग्स रखें, तैयार किये मिश्रण को दबाते हुए उन रिंग्स में भरें ।
  4. ओवेन को २०० डिग्री पर प्रिहीट करें। ये शिमला मिर्च १५ से २० मिनट के लिये २०० डिग्री पर बेक करें।
  5. केचप के साथ परोसें |

रीव्यूज़ (1)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें
Anmol Batra
Jun-09-2017
Anmol Batra   Jun-09-2017

thanx for sharing this recipe

इसी तरह की रेसिपीज़

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर