होम / रेसपीज़ / Ots corn pizza (tel rahit recipe)

Photo of Ots corn pizza (tel rahit recipe) by Sangeeta Bhargava . at BetterButter
3210
9
0.0(1)
0

Ots corn pizza (tel rahit recipe)

Jun-11-2017
Sangeeta Bhargava .
15 मिनट
तैयारी का समय
10 मिनट
खाना बनाने का समय
2 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

Ots corn pizza (tel rahit recipe) रेसपी के बारे में

ओट्स कॉर्न पिज़्ज़ा बिना प्याज और लहसुन की सेहतमंद और जल्दी बनने वाली रेसिपी है।

रेसपी टैग

  • वेज
  • आसान
  • किट्टी पार्टीज
  • फ्यूज़न
  • माइक्रोवेव
  • नाश्ता और ब्रंच
  • बिना अंडे के

सामग्री सर्विंग: 2

  1. ओट्स रोस्टेड 1 कप
  2. सूजी (रवा) रोस्टेड 1 बड़ा चम्मच
  3. दही 1/2 कप
  4. ड्राई यीस्ट 1/2 चम्मच
  5. ऊपरी सज्जा के लिए
  6. गाजर 1 कद्दूकस करी
  7. टमाटर 2 बारीक कटे (बीज रहित)
  8. कॉर्न के दाने उबले हुए 2 चम्मच
  9. अमूल चीज़ स्लाइस 1
  10. कॉटेज चीज़ कद्दूकस किया 2 चम्मच
  11. पिज़्ज़ा सॉस 2 चम्मच
  12. टमाटर सॉस 2 चम्मच
  13. ओरिगेनो चिली फ्लिक्स 1 चम्मच

निर्देश

  1. रोस्टेड ओट्स और सूजी को मिक्सी में पीस ले
  2. ड्राई यीस्ट को 1 चम्मच पानी में घोल कर एक साइड रख दे।
  3. पिसे ओट्स और सूजी में दही मिलाये और अच्छे से मिक्स करे, जरूरत हो तो पानी मिलाये बिलकुल थोडा।
  4. इस मिश्रण में अब ड्राई यीस्ट मिक्स करे और कवर करके 1/2 घंटे के लिए एक साइड रख दे।
  5. नॉन स्टिक तवा गैस पर रखे गर्म होने के लिए ओट्स सूजी के मिश्रण को एक चम्मच से डाल कर फैलाये डेढ़ इंच मोटी परत में
  6. पिज़्ज़ा बेस को दोनों साइड उलट पुलट करके सेक ले मध्यम आंच पर।
  7. ओवन को प्री हीट करे 180 डिग्री पर।
  8. तैयार पिज़्ज़ा बेस पर पिज़्ज़ा सॉस फैलाये कटे टमाटर उबले कॉर्न कद्दूकस करी गाजर को फैलाये ,अमूल चीज़ की स्लाइस रखे।
  9. सबसे ऊपर मोज़ेरेला और कॉटेज चीज़ को कद्दूकस करे और ओवन में 10 मिनट के लिए बेक होने के लिए रखे
  10. जरूरत हो तो और 5 मिनट बेक करे, तैयार पिज़्ज़ा पर टमाटर सॉस ,ओरिगेनो, चिली फ्लेक्स, फैलाये और गरमा गर्म सर्व करे।

रीव्यूज़ (1)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें
Manvi Chauhan
Jun-13-2017
Manvi Chauhan   Jun-13-2017

Healthy pizza

इसी तरह की रेसिपीज़

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर