होम / रेसपीज़ / Mac and cheese basket

Photo of Mac and cheese basket by Nishi Maheshwari at BetterButter
849
6
0.0(1)
0

Mac and cheese basket

Jun-15-2017
Nishi Maheshwari
10 मिनट
तैयारी का समय
5 मिनट
खाना बनाने का समय
2 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

Mac and cheese basket रेसपी के बारे में

झटपट तैयार होने वाला स्नैक

रेसपी टैग

  • वेज
  • सामान्य
  • भारतीय
  • पैन फ्राई
  • तलना
  • स्टार्टर
  • हेल्थी

सामग्री सर्विंग: 2

  1. बास्केट बनाने के लिए
  2. उबले हुए नूडल्स 1कप
  3. तलने के लिए तेल
  4. व्हाइट सॉस के लिए
  5. मैदा 1 बड़ा चम्मच
  6. मक्खन 1 छोटा चम्मच
  7. चीनी 1 छोटी चम्मच
  8. काली मिर्च पाउडर 1छोटी चम्मच
  9. नमक स्वादनुसार
  10. शिमला मिर्च -1-1लाल ,पीली,हरी कटी हुई
  11. गाजर 1 जूलियन कटे हुए
  12. अमेरिकन मक्का 1बड़ा चम्मच उबले हुए
  13. मैक्रोनी 1 कप उबली हुई
  14. प्याज़ 1कटी हुई
  15. अदरक लहसुन पेस्ट 1छोटी चम्मच
  16. मोज़ेरेला चीज़ आवश्कतानुसार कद्दूकस किया हुआ
  17. लहसुन काटकर फ्राई की हुई एक छोटा चम्मच
  18. अनार के दाने ऊपर से सजाने के लिए
  19. ओरेगेनो और बेसिल कटी हुई

निर्देश

  1. सबसे पहले बास्केट बनाएं, उसके लिए दो चम्मच के बीच मे नूडल्स रखकर उन्हें पहले से गर्म किये हुए तेल में डाल कर तलें।
  2. बास्केट बनने के बाद ऐसी बनेंगी।
  3. बटर में मैदा हल्का सा भून लें, फिर उसमें बाकी सारी चीजें मिलाके व्हाइट सॉस बना लें।
  4. कटी हुई गाजर शिमला मिर्च को हल्का सा उबाल लें, कटी हुई लहसुन को तल कर एक तरफ रखें और उसी तेल में प्याज़,लहसुन अदरक का पेस्ट डाल कर भूनें, सारी सब्ज़ियों को उसमें डाल कर भुने हल्का सा, और उसमें उबली मैक्रोनी ,व्हाइट सॉस मिलाएं. स्वादनुसारनमक डालें। ऐसे पास्ता बना लें।
  5. अब इस मिश्रण को हर एक बास्केट में रख कर ऊपर से चीज़,कटी हुई बेसिल ओर ओरेगनो डालें, तली हुई लहसुन के टुकड़े और अनार के दाने ऊपर से सजाएं। खूबसूरत मैक एंड चीज़ बास्केट परोसने के लिए तैयार।

रीव्यूज़ (1)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें
Sheetal Sharma
Jun-19-2017
Sheetal Sharma   Jun-19-2017

Great dish!

इसी तरह की रेसिपीज़

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर