होम / रेसपीज़ / Palak bite pizza

Photo of Palak bite pizza by yamini Jain at BetterButter
932
3
0.0(1)
0

Palak bite pizza

Jun-21-2017
yamini Jain
25 मिनट
तैयारी का समय
10 मिनट
खाना बनाने का समय
4 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

Palak bite pizza रेसपी के बारे में

ये मेरी खुद की खोजी हुई रेसिपी है, ये बच्चों के लिए बहुत ही फायदेमंद है बाकी अन्य पिज़्ज़ा से, एक बार जरूर बनाये।

रेसपी टैग

  • स्टार्टर

सामग्री सर्विंग: 4

  1. भरने का मसाला-
  2. 1 बारीक कटा हुआ प्याज़
  3. 1 बारीक कटी हुई शिमला मिर्च
  4. 1 बारीक कटी हुई गाजर
  5. 1/4 कप बारीक कटी हुई बंद गोभी
  6. 1/4 कप उबले हुए भुटटे के दाने
  7. 1 चम्मच पनीर
  8. 1 चम्मच तेल
  9. नमक स्वाद अनुसार
  10. अन्य साम्रगी-
  11. 10 ब्रेड स्लाइस
  12. 20 पालक के पत्ते धुले हुए
  13. 4 चीज़ स्लाइस
  14. 1/4 कप कद्दूकस किया हुआ चीज़
  15. 1 चम्मच पिज़्ज़ा सॉस
  16. 1 चम्मच पिज़्ज़ा मसाला
  17. सजाने के लिए साम्रगी-
  18. शिमला मिर्च
  19. टमाटर
  20. गाजर
  21. भुट्टे के दाने

निर्देश

  1. एक पैन में तेल गरम करे
  2. भरावन की सारी साम्रगी डालकर 2 मिनट पका ले।
  3. पालक के दो पत्तों ले, एक सीधा लंबा रखे दूसरा आड़़ा रखे
  4. पिज़्ज़ा सॉस लगाए
  5. 1 चम्मच मसाला रखे।
  6. पिज़्ज़ा मसाला डाले
  7. चीज़ रखे कद्दूकस करी हुई
  8. पालक के पत्तों को मोड़े और टूथपिक से बंद कर दे
  9. इसी प्रकार सभी को तैयार कर ले
  10. एक बर्तन में भाप के लिए पानी रखे और ऊपर छलनी
  11. फिर इनको 3 मिनट भाप लगा ले
  12. ये इस तरह तैयार हो जाएंगे
  13. ब्रेड को किसी बोतल के ठक्कन से काट ले गोल गोल
  14. कतई हुई ब्रेड और भाप दिए हुए पालक पोटली को डोसे के तवे पर सेक ले
  15. सजाने के लिए साम्रगी
  16. ब्रेड के स्लाइस पर तैयार की हुई पालक की पोटली रखे
  17. टूथपिक में सजाने की साम्रगी और चीज़ स्लाइस को लगा ले इस तरह
  18. सारे पालक बाईट पिज़्ज़ा तैयार कर ले
  19. आपकी पसंद से सजा ले प्लेट में।

रीव्यूज़ (1)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें
Anu Sachdeva
Jun-22-2017
Anu Sachdeva   Jun-22-2017

Awesome recipe..

इसी तरह की रेसिपीज़

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर