होम / रेसपीज़ / Eggless Wheat Brownie With Chocolate Mousse

Photo of Eggless Wheat Brownie With Chocolate Mousse by Pooja Misra at BetterButter
781
8
0.0(1)
0

Eggless Wheat Brownie With Chocolate Mousse

Jun-27-2017
Pooja Misra
10 मिनट
तैयारी का समय
40 मिनट
खाना बनाने का समय
4 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

Eggless Wheat Brownie With Chocolate Mousse रेसपी के बारे में

ब्राऊनी एक केक और कुकी के बीच का डेजर्ट है , यह बहुत ही स्वादिष्ट होती है जिसे हम अपने घर मे बहुत ही सरलता से बना सकते है, मेने इसे बिना अंडे के इस्तेमाल किये बनाई है | इसका टेक्सचर थोडा सा केक के मुकाबले सॉफ्ट कम होता है ।

रेसपी टैग

  • बिना अंडे का
  • मिठाई
  • हेल्थी

सामग्री सर्विंग: 4

  1. गेहू का आटा 1 कप
  2. कोको पाउडर 1/4 कप
  3. पिसी चीनी 3/4 कप
  4. नमक 1/4 छोटी चम्मच
  5. बेकिंग पाउडर 1/2 छोटी चम्मच
  6. दूध 1/2 कप
  7. दही 1/4 कप
  8. अॉयल 4 बड़े चम्मच
  9. वैनिला एसेन्स 1 छोटी चम्मच
  10. अखरोट बारीक कटे 3 बड़े चम्मच
  11. सिरप के लिए
  12. चीनी 5 बड़ी चम्मच
  13. पानी 1 कप
  14. कॉफी 1 छोटी चम्मच
  15. मूस के लिए
  16. डार्क चॉकलेट 1/2 कप
  17. व्हिप्पिंग क्रीम 1/2 कप
  18. वैनिला एसेन्स 1 छोटी चम्मच
  19. चेरी सजाने के लिए
  20. क्रम्बल के लिए सामग्री
  21. व्हाइट चॉकलेट मेल्टेड 3 बड़ी चम्मच
  22. कॉर्नफ़्लेक्स 2 बड़ी चम्मच
  23. डार्क चाकलेट मेल्टेड 3 बड़ी चम्मच
  24. अखरोट

निर्देश

  1. पहले सारी सूखी सामग्री को अच्छे से छान लें।
  2. गीली सामग्री जैसे कि तेल, दही,दूध,एसेन्स सबको एक बाउल में निकाले, और 4 मिनट तक बीटर की सहायता से बीट करे।
  3. उसके बाद इसमें सुखी सामग्री मिलाये और 3 मिनट और बीट करे।
  4. मिक्सर को ओवर बीट न करे।
  5. इसमे महीन कटे अखरोट डाले ।
  6. एक 7' के पैन को बटर लगा कि ग्रीस करले और बटर पेपर लगा ले।
  7. इसमे घोल डाले।
  8. ओवन को 150℃ पर प्रीहीट होने रख दे।
  9. अब ब्राउनी को बेक करने रख दे।
  10. अब वाइट चॉकलेट को मेल्ट करे और इसमें कॉर्नफ़्लेक्स मिलाये, और इस मिश्रण को फ्रिज में 10 मिनट रख दे । जमने के बाद इसके महीन टुकड़े कर ले । इसी तरह डार्क चॉकलेट में अखरोट मिलाये और जमा कर टुकड़े कर ले।
  11. मूस के लिए एक बाउल में क्रीम ले और इसे डबल होने तक बीट करे । इसमे चॉकलेट और वैनिला एसेन्स डाले और बीट करे । यह बाउल एक आइस भरे हुए ठंडे पानी के बाउल में रखा जाएगा , मूस बनने के बाद इसको पाइपिंग बैग में भर ले।
  12. ब्राऊनी को रेक्टअंगल शेप में काट ले।
  13. अब पिघले हुई चॉकलेट से अपने मन मुताबिक डिज़ाइन बना ले, ये डिज़ाइन मेने एक बटर पेपर को बेलन पर लगा कर उसमें रुब्बर बैंड लगाया और फिर मेल्टेड वाइट चॉकलेट से बनाई है । इसको 5 मिनट के लिए फ्रीजर में रखा और फिर धीरे से रबर बैंड हटा के बटर पेपर से डिज़ाइन निकाल ली।
  14. अब सबसे पहले ब्राउनी लगाएँ , उसके ऊपर मूस और बाकी सारे डेकोरेशन लगा के सजाये , आजु बाजू क्रम्बल लगाए और सर्व करें।
  15. पूरी विधि।
  16. आप सस्क्वायर पीस में भी सर्व कर सकते है।
  17. इसको चॉकलेट सॉस में डीप कर के भी सर्व किआ जा सकता है और उपर से बारीक कटे अखरोट डाल कर ।

रीव्यूज़ (1)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें
Geetanjali Khanna
Jun-30-2017
Geetanjali Khanna   Jun-30-2017

Lip smacking dish.

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर