होम / रेसपीज़ / एग्गलेस/अंडारहित आटा चॉकलेट ब्राउनी
ब्राउनी एक अमेरिकन रेसिपी है. इसे दो प्रकार से बनाया जाता है एक फज व दूसरी केकी, मतलब एक ठोस चॉकलेटी होती है और दूसरी मुलायम चॉकलेटी होती है. दोनों रेसिपीअधिकांश रूप तक एक जैसी हैं बस इनमे ब्राउनी को बेक करने के समय का अंतर होता है. हालांकि दोनों ही ब्राउनी खाने में बहुत स्वादिष्ट होती है,लेकिन मेरी पसंदीदा रेसिपी है केकी ब्राउनी,जिसे मैंने इस रेसिपी में आटे द्वारा बनाया हैं. मैदा के स्थान पर आटे का प्रयोग काफी अच्छा विकल्प है क्योंकि छोटे बच्चे ऐसी चीज़ों को बहुत पसंद करते है और अत्यधिक मैदा स्वस्थ के लिए लाभदायक नही होती... आशा करती हूँ आप सभी को यह रेसिपी पसंद आएगी!
आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।
रिव्यु सबमिट करें