होम / रेसपीज़ / सेब, दालचीनी आटा मफिन्स/केक्स

Photo of Apple cinnamon muffins  by Anu Lahar at BetterButter
590
4
0.0(0)
0

सेब, दालचीनी आटा मफिन्स/केक्स

Jul-02-2017
Anu Lahar
15 मिनट
तैयारी का समय
25 मिनट
खाना बनाने का समय
6 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

सेब, दालचीनी आटा मफिन्स/केक्स रेसपी के बारे में

सेब और दालचीनी दोनों ही स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभदायक हैँ , बच्चे सेब नही खाते तो उन्हें कपकेक्स में डाल कर सर्व करें , बहुत शौक से खा जाएंगे गुणकारी मफिन्स

रेसपी टैग

  • बिना अंडे का
  • सामान्य
  • बच्चों के लिए रेसिपीज़
  • अमेरिकी
  • माइक्रोवेव
  • हेल्थी

सामग्री सर्विंग: 6

  1. गेंहू का आटा -१कप
  2. सेब -१ बड़ा
  3. चीनी-३/४ कप
  4. दालचीनी पाउडर -१ टीस्पून
  5. बेकिंग पाउडर -१ टीस्पून
  6. बेकिंग सोडाचुटकी भर
  7. रिफाइंड आयल -१/२कप
  8. दूध -१/२कप
  9. पानी -१/२कप
  10. बारीक कटा हुआ मेवा /ड्राई फ्रूट (ऑप्शन्सल)

निर्देश

  1. सेब के सॉस के लिए -एक नॉन स्टिक पैन में कसा हुआ सेब, चीनी डाल कर धीमी आँच पर चीनी घुलने तक गाढ़ा होने तक मिलाएंगे , ठंडा होने दें।
  2. आटा ,बेकिंग पाउडर,बेकिंग सोडा ,दालचीनी पाउडर मिला कर ३-४ बार छान लें।
  3. सेब की सॉस में आयल मिलाएँ अच्छे से मिला लें।
  4. अब आटा को भी इस में अच्छे से मिला लें ।
  5. दूध डाल कर मिश्रण की कंसिस्टेंसी चेक करें बहुत पतला घोल न हो ।
  6. मिश्रण को कपकैकेस/मफिन्स में ३/४तक भरें ।
  7. प्रीहीट ऑवन में कपकैकेस /मफिन्स को १८० डिग्री पर २०-२५ मिनट तक बेक करें।
  8. वायर रैक पर ठंडा होने के बाद मफिन मोल्ड्स से निकालें।
  9. गुणकारी सेब दालचीनी आटा मफिन्स को गर्म गरम सर्व करें।
  10. बच्चों बड़ों को बनाकर खिलाएँ बहुत आसानी से बनजाते हैं।
  11. स्वाद भी और सेहत भी

रीव्यूज़ (0)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें

इसी तरह की रेसिपीज़

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर