होम / रेसपीज़ / अंडा रहित ज़ेब्रा केक/मार्बल केक

Photo of Eggless zebra cake /marbal cake  by Anu Lahar at BetterButter
1525
7
0.0(0)
0

अंडा रहित ज़ेब्रा केक/मार्बल केक

Jul-04-2017
Anu Lahar
15 मिनट
तैयारी का समय
30 मिनट
खाना बनाने का समय
10 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

अंडा रहित ज़ेब्रा केक/मार्बल केक रेसपी के बारे में

वैनिला और चॉकलेट स्वाद की अलग धारियां बना कर केक को बेक किया जाता है काटने पर अंदर से भी ज़ेबरा धारियां होती हैं , बच्चों को यह केक बहुत पसंद है

रेसपी टैग

  • सामान्य
  • बच्चों के जन्मदिन के लिए
  • अमेरिकी
  • बेकिंग
  • बिना अंडे के

सामग्री सर्विंग: 10

  1. मैदा-१-१/२कप
  2. पिसी चीनी -३/४कप
  3. रिफाइंड आयल-१/४कप
  4. दही-१ कप
  5. बेकिंग पाउडर-१ टीस्पून
  6. बेकिंग सोडा -१/२टीस्पून
  7. कोको पाउडर -२ टेबल स्पून
  8. वैनिला एसेंस -१/२ टीस्पून

निर्देश

  1. मैदा को ३-४ बार छानें।
  2. एक बाउल में दही ,चीनी,बेकिंग पउर,बेकिंग सोडा डालें,मिलाएँ १० मिनट के लिए ढ़क कर छोड दें।
  3. दही बेकिंग सोडा से फ्रॉथी हो जाएगा फिर आयल और वैनिला एसेंस डालें अच्छे 1 से फेंटें।
  4. अब मैदा मिला कर फेंटें।
  5. मैदा मिश्रण को दो भागों में बाँट लें।
  6. एक भाग में कोको पाउडर मिलाएं।
  7. दूसरा भाग वैनिला या प्लेन ही रखें।
  8. अब ओवन प्रूफ टिन को तेल से चिकना करें , मैदा की डस्टिंग करें।
  9. मैदा का मिश्रण यदि गाढा़ हो चम्मच से गिर न रहा हो तो थोड़ा दूध मिलालें।
  10. अब चम्मच के सहायता से पहले वैनिला या प्लेन बैटर एक चम्मच ड़ालें।
  11. टिन को स्लैब पर फ्टकें अब कोको वाला बैटर का चम्मच लें।
  12. ऐसे ही एक बार प्लैन फिर कोको बैटर डालें और टिन को स्लैब पर खड़काएँ।
  13. अब टूथ पिक की सहायता से बीच में सेन्टर पॉइंट बनाएँ ।
  14. सेन्टर पॉइंट से बैटर की और लाइन खींचे ।
  15. फिर उन्ही लाइनों की बीच में बाहर से अंदर के और लाइन बनाएँ।
  16. आप देखेगें की बहुत सुंदर मार्बल /ज़ेब्रा केक बन गया है।
  17. अब केक टिन को प्रीहीट इवेन में १८०डिग्री पर ३० मिनट तक बेक करें।
  18. टूथ पिक से चेक करें।
  19. केक को ठंडा होने पर ही मन चाही आकार में काटें , तो आओ को ज़ेब्रा के डिज़ाइन वाले केक के टुकड़े मिलेंगे
  20. बच्चे ज़ेब्रा / मार्बल केक कहा कर बहुत खुश होंगे।
  21. मस्ती करें बनाएँ , खाएँ।

रीव्यूज़ (0)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें

इसी तरह की रेसिपीज़

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर