होम / रेसपीज़ / मिनी चॉकलेटी मेंगो केक

Photo of Mini chocholaty  mango cake by hema khanna at BetterButter
1372
5
0.0(0)
0

मिनी चॉकलेटी मेंगो केक

Jul-04-2017
hema khanna
5 मिनट
तैयारी का समय
6 मिनट
खाना बनाने का समय
2 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

मिनी चॉकलेटी मेंगो केक रेसपी के बारे में

आम और चॉकलेट के दीवानों के लिए ये एक अनोखा क्रिएशन है, चॉकलेट के साथ आम की जुगलबंदी वो भी केक मे बहुत ही पसंद आएगी ।

रेसपी टैग

  • वेज
  • किट्टी पार्टीज
  • माइक्रोवेव
  • बिना अंडे के

सामग्री सर्विंग: 2

  1. मैदा 30 ग्राम
  2. बेकिंग पाउडर 1/4 चम्मच
  3. बेकिंग सोडा 1/4 चम्मच
  4. भूरा(पीसी चीनी) 10 ग्राम
  5. 2 ड्रॉप तेल
  6. वैनिला एसेंस 2 ड्रॉप
  7. कोको पाउडर 2 चम्मच
  8. आम की प्यूरी 3 चम्मच
  9. ढूध आवश्यकता अनुसार

निर्देश

  1. सबसे पहले मैदा, बेकिंग सोडा, बेकिंग पाउडर ले ,और एक साथ 2-3 बार छान लें।
  2. अब इसमें चीनी मिलाये।
  3. अब तेल और वैनिला एसेंस डाल कर अच्छी तरह से मिला ले।
  4. अब इस मिक्स को दो भाग मे बांट ले।
  5. पहले भाग मे कोको पाउडर डाले और ढूध डाल कर अच्छे से मिला कर घोल तैयार कर ले।
  6. दूसरे भाग मे आम की प्यूरी डाल कर अच्छे से मिला ले , और जरूरत हो तो ढूध डाल कर घोल तैयार कर ले।
  7. अब ग्रीसड माइक्रोवेव सेफ डिश ले और उसमें दोनो ही घोल को एक के बाद एक करके एक चमच से डाले।
  8. अब प्रीहीटिड माइक्रोवेव मे 6 मिनट के लिए पकाये।
  9. तैयार है आपका स्वादिष्ट केक।

रीव्यूज़ (0)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें

इसी तरह की रेसिपीज़

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर