होम / रेसपीज़ / Leopard print malai cookies

Photo of Leopard print malai cookies by Somya Gupta at BetterButter
707
8
0.0(4)
0

Leopard print malai cookies

Jul-04-2017
Somya Gupta
60 मिनट
तैयारी का समय
20 मिनट
खाना बनाने का समय
5 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

Leopard print malai cookies रेसपी के बारे में

ये कुकीज़ मलाई और कोको पाउडर से बनी है। इसको बनाना बहुत आसान है।

रेसपी टैग

  • वेज
  • कठिन
  • बच्चों के जन्मदिन के लिए
  • उत्तर प्रदेश
  • बेकिंग
  • स्नैक्स
  • हेल्थी

सामग्री सर्विंग: 5

  1. मैदा 11/4 कप
  2. कोको पाउडर 2 बड़ी चम्मच
  3. मलाई 1/2 कप
  4. पिसी चीनी 1/2 कप
  5. वनीला एसेंस 1 छोटी चमच्च
  6. बेकिंग पाउडर 1 छोटी चम्मच
  7. बेकिंग सोडा 1/2 छोटी चम्मच

निर्देश

  1. मलाई और चीनी को मिला कर फेटे जब तक मलाई थोड़ी फूल न जाये।
  2. अब उसमे वनीला ,मैदा, बेकिंग सोडा और बेकिंग पाउडर मिला कर मुलायम गूँथ लें
  3. अब मैदा को 3 भाग में बाट दें 1 भाग 20 % 2 भाग 20% और तीसरा भाग 60 %.
  4. अब एक भाग में 2/3 चम्मच कोको पावडर मिला लें , और दूसरे भाग में 11/4 चम्मच कोको पाउडर मिला लें।
  5. अब पहले और दूसरे भाग को 5 भाग में बाट लें और तीसरे भाग को भी 2 भाग में बाट कर एक भाग को भी 5 भाग में बाट लें
  6. अब पहले बाले भाग की लंबी छड़ी बना लें
  7. अब दूसरे भाग को लंबा बेल लें
  8. अब जो पहले की लंबी छड़ी बनाई थी उसको इसके ऊपर रख दें
  9. अब इसको रोल कर लें
  10. अब जो तीसरे भाग को 5 भाग में बांटा था उसको भी बेल लें और जो पहले रोल बनाया था उसको इसके ऊपर रख दे
  11. इसको भी रोल कर दें
  12. अब तीसरे भाग का दूसरा भाग था उसको बेल लें
  13. अब सारे रोल को इसके ऊपर रखे
  14. अब इसको भी रोल कर लें
  15. अब इसको फॉयल में लपेट के 1 घंटे के लिए फ्रिज़ में रख दें
  16. अब कुकीज़ को काट कर बेकिंग ट्रे में रख लें
  17. अब पहले से गरम ओवन में 160℃ पर 20 मिनट के लिए बेक कर लें, जब कुकीज़ ठंडी हो जाये तब उसको सर्व करें।

रीव्यूज़ (4)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें
vijay laxmi Vyas
Mar-10-2018
vijay laxmi Vyas   Mar-10-2018

Tripti Bhatia
Jul-06-2017
Tripti Bhatia   Jul-06-2017

yummilicious....

इसी तरह की रेसिपीज़

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर