होम / रेसपीज़ / Multi vitamin choclet

Photo of Multi vitamin choclet by Jigna Jivani Manek at BetterButter
1499
10
0.0(1)
0

Multi vitamin choclet

Jul-04-2017
Jigna Jivani Manek
20 मिनट
तैयारी का समय
50 मिनट
खाना बनाने का समय
5 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

रेसपी टैग

  • वेज
  • कठिन
  • बच्चों के लिए रेसिपीज़
  • गुजराती
  • भूनना
  • ब्लेंडिंग
  • बेकिंग
  • जमाना (ठंडा)
  • ठंडा करना
  • मुख्य डिश
  • हेल्थी

सामग्री सर्विंग: 5

  1. 1 टी स्पून गेहूं
  2. 1 टी स्पून बाजरी
  3. 1 टी स्पून चोखा
  4. 1 टी स्पून मग
  5. 1 टी स्पून सोयाबीन
  6. 1 टी स्पून साबूदाना
  7. 1 टी स्पून सेके हुए चने की दाल
  8. 1 टी स्पून रागी
  9. 1 टी स्पून कोदरी
  10. 1 टी स्पून जव
  11. 1 टी स्पून जवार
  12. 1 टी स्पून मकाई
  13. 1 टी स्पून मुमफली के दाने
  14. 1 टी स्पून तुवर दाल
  15. काजू ,बादाम, अखरोट और पीस्ता पावडर 1 टे स्पून
  16. 1 टे स्पून बटर
  17. 1 कटोरी आइसीन स्युगर
  18. 1/4 टी स्पून नमक
  19. 1/4 बेकिंग सोडा
  20. 2 टी स्पून बेकिंग पापावडर
  21. 1 टी स्पून चोकलेट पावडर
  22. 2 टी स्पून धी
  23. 4 टी स्पून कीम
  24. 1/2 कप दूध
  25. 1 टी स्पून इलाइची और जायफल पापावडर
  26. 2 टे स्पून चोकलेट सोश
  27. ओरीओ बीसकीट

निर्देश

  1. गेहूं चावल दाल बाजरी मग मकाई जव
  2. जवार सोयाबीन रागी मुमफली साबूदाना
  3. सभी को एक एक कर के सेक ले
  4. सभी को एक एक कर पीस लें
  5. चना दाल को भी पीस लें
  6. बारीक आटे की पीसे
  7. अब एक बाऊल में बटर ले
  8. उसे अच्छी तरह से बीट ले अब
  9. उसमे स्युगर मीलाए बीट करे
  10. अब सभी पीसी हुए चीजो को डाले
  11. अब सभी को मिलकर उसमें दुध डाले और
  12. नमक चोकलेट पावडर बेकिंग पाउडर डाले
  13. डायफुट पावडर डाले
  14. अब बेकिंग सोडा डाले और केक को
  15. घी और कीम मीलाए और अच्छी तरह से बीट ले
  16. अब केक को बेक करें और ठंडा होने पर
  17. चोकलेट सोश लगाए और क्रिम लगाए
  18. उसके ऊपर ओरीओ के बीसकीट लगाए

रीव्यूज़ (1)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें
Tripti Bhatia
Jul-06-2017
Tripti Bhatia   Jul-06-2017

yummilicious!

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर