होम / रेसपीज़ / Gravity black forest cake (gehu ke aate se bani)

Photo of Gravity black forest cake (gehu ke aate se bani) by yamini Jain at BetterButter
1457
6
0.0(1)
0

Gravity black forest cake (gehu ke aate se bani)

Jul-05-2017
yamini Jain
20 मिनट
तैयारी का समय
30 मिनट
खाना बनाने का समय
8 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

Gravity black forest cake (gehu ke aate se bani) रेसपी के बारे में

अब बच्चों के जन्मदिन पर ये केक बना कर देखे , ये दिखने में जितना सुंदर है उतना ही खाने में भी , बहुत स्वादिष्ट होता हैं

रेसपी टैग

  • बिना अंडे का
  • सामान्य
  • बच्चों के जन्मदिन के लिए
  • बेकिंग
  • बिना अंडे के

सामग्री सर्विंग: 8

  1. 1 कप गेहूँ का आटा
  2. 1 छोटी चम्मच बेकिंग सोडा
  3. 1/4चम्मच सोडा
  4. चुटकी भर नमक
  5. 1/4 कप कोको पाउडर
  6. 1 बड़ी चम्मच ड्रिंकिंग चॉकलेट
  7. 1/2 कप + 1/4 कप पिसी हुई चीनी
  8. 1/4 कप दही
  9. 1/4 कप घी
  10. 1/4 दूध
  11. 1/4 चम्मच वैनिला एसेन्स
  12. 1/4 चम्मच चॉकलेट एसेन्स
  13. सजावट के लिए सामग्री
  14. 1 कप फेंटी हुई व्हिप्पड़ क्रीम
  15. 2 जेम्स के पैकेट
  16. 1/4कप कद्दूकस करी हुई डार्क चॉकलेट
  17. 1/4 कप पिघली हुई चॉकलेट
  18. 4 जैली रंगबिरंगी

निर्देश

  1. सारी सूखी साम्रगी को छलनी से छान लें
  2. आता, कोकोपाउडर, ड्रिंकिंग चॉकलेट, नामक, बेकिंग पाउडर, सोडा को छान लें
  3. एक बर्तन में घी, दूध, दही, पीसी चीनी को अच्छे से 2 मिनट मिलाये
  4. फिर सारी सूखी साम्रगी डाल कर अच्छे से मिला ले
  5. जरूरत के अनुसार दूध डाले
  6. केक के मोल्ड में घी लगाए और सूखा आटा छिड़के
  7. केक मिश्रण डाल दें मोल्ड में
  8. तवे पर मिट्टी डाल कर 2 मिनट गर्म करें , फिर केक को पकने के लिए रखे
  9. फिर 4 से 5 घण्टे ठंडा होने दे
  10. फिर इनको बीच से काटे 2 हिस्सों में
  11. चीनी का मीठा पानी डालें 2 बड़ी चम्मच पुरे केक पर
  12. फिर 1 हिस्से पर क्रीम लगाकर दूसरा हिस्सा रख दे
  13. फिर पूरे केक को क्रीम लगाएं, और क्रीम से ढक दे
  14. कद्दूकस करी हुई चॉकलेट डाले पूरे केक पर
  15. फिर पिघली हुई चॉकलेट डाले
  16. केक के बीचों बीच मे स्ट्रॉ पाइप डाले
  17. फिर एक एक जेम्स को एक तरफ से पिघली हुई चॉकलेट में डाले
  18. ओर स्ट्रॉ पाइप पर चिपकाते जाए नीचे से ऊपर की तरफ
  19. जेम्स के खाली पैकेट को भी हल्की सी चॉक्लेट लगाकर सेट करें
  20. जैसे कि जेम्स के पैकेट से गेम्स गिर रही हो इस तरह
  21. ओर बाकी की जेम्स नीचे केक पर रख दे
  22. अपने हिसाब से रंगबिरंगी जैली को लगा दे
  23. फ्रिज़ में 4 घंटे ठंडा करें और फिर परोसे

रीव्यूज़ (1)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें
Neha Dhingra
Jul-06-2017
Neha Dhingra   Jul-06-2017

Perfect one.

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर