होम / रेसपीज़ / Sunahari bundi wala namkin cake

Photo of Sunahari bundi wala namkin cake by Lata Lala at BetterButter
1303
5
0.0(2)
0

Sunahari bundi wala namkin cake

Jul-06-2017
Lata Lala
20 मिनट
तैयारी का समय
40 मिनट
खाना बनाने का समय
4 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

Sunahari bundi wala namkin cake रेसपी के बारे में

हर बार केक जो ज्यादातर मीठा होता है उससे कुछ हटकर क्यों न केक जो नमकीन हो, बनाने का प्रयत्न किया जाये।

रेसपी टैग

  • बिना अंडे का
  • आसान
  • डिनर पार्टी
  • फ्यूज़न
  • बेकिंग
  • साइड डिश
  • बिना अंडे के

सामग्री सर्विंग: 4

  1. 200 ग्राम नमकीन मसाला बूंदी
  2. 500 उबले हुए आलू
  3. 3 हरी मिर्च
  4. 2 प्याज़ बारीक कटा हुआ
  5. 1 इंच अदरक का टुकड़ा
  6. 2 बड़े टमाटर किसे हुए
  7. 50 ग्राम मक्खन
  8. 1 टीस्पून चिल्ली सॉस
  9. 2 चम्मच तेल
  10. नमक स्वाद के अनुसार
  11. 1 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर
  12. 1 टीस्पून राई
  13. 1 टीस्पून धनिया पाउडर
  14. 1 टीस्पून गरम मसाला पाउडर
  15. कुछ करी पत्ते
  16. 1/2 चम्मच आमचूर पाउडर
  17. हरा धनिया पत्ती सजाने के लिए

निर्देश

  1. उबले आलू को छीलकर मसल लें
  2. अदरक और मिर्च को कूट ले
  3. एक कड़ाही में तेल डालकर राई चटकाये
  4. करी पत्ते डालकर कटी प्याज़ भून लें
  5. प्याज़ पारदर्शी हो जाने पर अदरक व मिर्ची व सब सूखे मसाले डालकर भून लें
  6. अब किसा हुआ टमाटर डालकर अच्छी तरह मिला लें
  7. अब मसले हुए आलू मिलाकर अच्छी तरह से भून लें
  8. अब सॉस डालकर इसमे 100 ग्राम मसाला बूंदी मिला लें
  9. अब कड़ाई को आंच से हटा दें
  10. अब इस डिश को बेक करे
  11. एक दिल के आकार वाले बेकिंग पैन मे थोड़ा मक्खन लगाकर चारो तरफ फैला दे
  12. अब तह मे 50 ग्राम बूंदी बिछा दो
  13. इसके ऊपर (दूसरी तह) मे आलू वाला मिक्सचर फैला दो
  14. इसपर (तीसरे तह) पर 50 ग्राम बूंदी फैला दो
  15. अब इसके ऊपर आप चाहे तो चीज़ किस कर डाल सकते है
  16. अब सबसे ऊपर मखन के टुकड़े फैला दो
  17. ओवन को 180 डिग्री पर 10 मिनट प्रीहीट करे
  18. अब बेकिंग पैन को मध्य रैक पर रखकर 20 से 25 मिनट तक बेक़ करे
  19. सर्विंग प्लेट पर निकाल कर हरी धनिया पत्ती से सजाएं
  20. इस्से धनिया व पुदीने की चटनी, टमाटर सॉस व टोबास्को सॉस के साथ परोसें

रीव्यूज़ (2)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें
Lata Lala
Jul-07-2017
Lata Lala   Jul-07-2017

शुक्रिया संगीता अरोरा 3 स्टार रेटिंग के लिये

Sangeeta Arora
Jul-07-2017
Sangeeta Arora   Jul-07-2017

something different!

इसी तरह की रेसिपीज़

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर