होम / रेसपीज़ / Rosy Ice Cream Pastry

Photo of Rosy Ice Cream Pastry by Priya Garg at BetterButter
2317
5
0.0(2)
0

Rosy Ice Cream Pastry

Jul-08-2017
Priya Garg
8 मिनट
तैयारी का समय
0 मिनट
खाना बनाने का समय
5 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

Rosy Ice Cream Pastry रेसपी के बारे में

घर पर बनाएं ,सुदर आइस क्रीम वाली पेस्ट्री

रेसपी टैग

  • वेज
  • जमाना (ठंडा)

सामग्री सर्विंग: 5

  1. आइस क्रीम के लिए सामग्री
  2. 1 कप कच्चा दूध
  3. 3 बड़े चम्मच चीनी
  4. 1 कप ताजी क्रीम
  5. 2 बड़े चम्मच सूखा दूध
  6. 1 छोटा चम्मच कॉर्नफ्लोर
  7. 3 छोटे चम्मच गुलाब सिरप
  8. केक के लिए सामग्री
  9. 1 + 1/2 कप मैदा
  10. 1 कप चीनी
  11. 1 कप दूध
  12. 1/2छोटा चम्मच बेकिंग पाउडर
  13. 3/4 कप ऑयल
  14. 1/4 छोटा चम्मच बेकिंग सोडा
  15. 1 चुटकी नमक
  16. चॉकलेटी फ्लेवर के लिए सामग्री
  17. 2 बडे चम्मच कोको पाउडर
  18. 2 छोटे चम्मच दूध
  19. वनीला फ्लेवर के लिए सामग्री
  20. 1 छोटा चम्मच वैनिला एसेंस
  21. सजाने के लिए
  22. चॉको स्टिक
  23. स्प्रिंकल्स

निर्देश

  1. गुलाबी आइस क्रीम बनाने की विधि
  2. दूध को एक पैन में डाल कर गरम करें, जब एक उबाल आ जाये आंच धीमी कर दें । जब तक दूध आधा न रह जाये तब तक करछी से चलाते रहें ।
  3. जब दूध उबल उबल कर आधा रह जाये तब उसमें सूखा दूध डाल कर चलायें।
  4. कॉर्नफ्लोर को थोड़े ठंडे दूध में घोल लें। ओर उबलते दूध में डालें।चलाते रहें।
  5. अब चीनी डाल कर चलायें जब चीनी घुल जाए , तो ताजी क्रीम डाल मिक्स करें फिर गैस बंद कर दें।
  6. थोड़ा ठंडा होने पर ब्लेंडर से , चलायें फिर गुलाबी सिरप डाल कर अच्छे से मिक्स करें।
  7. अब इसको किसी एयरटाइट बॉक्स में डाल कर फ्रिज़ में जमने के लिए आधे घंटे के लिए रख दें,
  8. जब आधा जम जाए तो बाहर निकाल कर फिर से ब्लेंडर से चलाएं , ऐसा करने से आइस क्रीम सॉफ्ट बनती है।
  9. फिर से जमने के लिए फ्रिज में रखें।
  10. 3-4 घंटों में आइस क्रीम जम कर त्यार हो जाएगी, तब तक हम केक तैयार करते है।
  11. ज़ेबरा केक बनाने की विधि
  12. सभी सुखी सामग्री को दो बार छान लें , फिर इसमें आयल और दूध डाल कर अच्छे से मिक्स करें । केक का मिश्रण तैयार करें, अगर जरूरत पड़े तो थोड़ा दूध और डाल सकते हो ।
  13. अब केक मिश्रण को दो भागों में बांट लें , दो अलग अलग कटोरी में डालें।
  14. चॉकलेट फ्लेवर की विधि
  15. एक कटोरी के मिश्रण में कोको पाउडर और दूध डाल कर मिलाएं, चॉकलेट फ्लेवर मिश्रण तैयार है।
  16. वैनिला फ्लेवर की विधि
  17. दूसरी कटोरी के मिश्रण में वैनिला एसेंस मिलाएं, वेनिला फ्लेवर मिश्रण तैयार है।
  18. अब ग्रीस किए केक टिन के सेंटर में पहले वैनिला मिश्रण के दो चमच्च डालें, फिर उसके ऊपर बीच में चॉकलेट मिश्रण के दो चम्मच डालें। फिर उनके ऊपर बीच मे वैनिला मिश्रण के दो चम्मच फिर उसके ऊपर बीच में चॉकलेट मिश्रण ,
  19. इस विधि को दोहराते रहें जब तक दोनों मिश्रण खत्म नहीं हो जाते।
  20. अब केक को बेक करें कुकर में 40 मिनट के लिए ।
  21. 40 - 50 मिनट में केक फुल कर तैयार हो जाएगा । इसको ठंडा होने देंगे।
  22. जब ये थोड़ा ठंडा हो जाये तो फ़्रिज में रख कर इसको पूरी तरह से ठंडा करें , क्योंकि इस पर हम आइस क्रीम की लेयर लगाने वाले हैं।
  23. अब हमारी आइस क्रीम जम गई है और केक चिल्ड हो गया है तो अब हम पेस्ट्री तैयार करते है।
  24. पेस्ट्री के लिए सबसे पहले केक से रेक्टेंगल शेप के समान आकार के पीस बना लें , एक पेस्ट्री के लिए दो पीस लगेंगे ।
  25. अब एक केक पीस लें उस पर गुलाबी आइस क्रीम फ़ैलाये , फिर दूसरा केक पीस उसके उपर रखें ।
  26. अब दूसरे केक पीस पर वी आइस क्रीम फ़ैलाये, एक बड़ा ड्राप आइस क्रीम का बीच में रखें।
  27. अब स्प्रिंकलर्स ओर चोको स्टिक से सजा दें।
  28. पेस्ट्री पूरी तरह से तैयार है, इसी प्रकार से सभी केक पीसेज की पेस्ट्री बना कर तैयार कर लें।
  29. ठंडी ठंडी आइस क्रीम पेस्ट्री तैयार है।

रीव्यूज़ (2)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें
Sunita Chhatriwala Sunita Chhatriwala
Oct-26-2017
Sunita Chhatriwala Sunita Chhatriwala   Oct-26-2017

Ye shukha dudh kya hota hai give me answers please

Amrisha Vohra
Jul-10-2017
Amrisha Vohra   Jul-10-2017

Delicious....

इसी तरह की रेसिपीज़

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर