होम / रेसपीज़ / Malai cake mandala design ke sath

Photo of Malai cake mandala design ke sath by Poonam Kothari at BetterButter
3205
4
0.0(2)
0

Malai cake mandala design ke sath

Jul-09-2017
Poonam Kothari
10 मिनट
तैयारी का समय
35 मिनट
खाना बनाने का समय
4 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

रेसपी टैग

  • वेज
  • आसान
  • बच्चों के जन्मदिन के लिए
  • फ्यूज़न
  • माइक्रोवेव
  • हेल्थी

सामग्री सर्विंग: 4

  1. मैदा 1&1/2 कप
  2. शक्कर 1 कप
  3. ईलाईची 1/2 चम्मच
  4. मलाई 1 कप
  5. दही 1कप
  6. दूध 1/2 कप
  7. बेकिंग पाउडर 1टीस्पून
  8. बेकिंग सोडा 1/2 ट्स्प

निर्देश

  1. एक बोल मे मैदा डाले
  2. बेकिंग पाउडर डाले
  3. बेकिंग सोडा डाले
  4. ईलाईची डाले
  5. इसको दो बार छान ले
  6. दूसरे बोल मे दही डाले
  7. शक्कर डाले
  8. दूध डाले
  9. मलाई डाले
  10. इसको शक्कर गलने तक हिलाएं
  11. अब ये घोल मैदा मे डाले , और मिक्स करे
  12. केक टिन मे घी लगाएं
  13. थोड़ा मैदा छिड़के
  14. टीन को गोल घुमाये तकि मैदा सब तरफ़ फैल जाये
  15. एक्सट्रा मैदा निकाल दे
  16. अब केक का घोल केक टिन मे डाले
  17. प्रीहीटेड ओवेन मे 35 मिनिट बेक करे
  18. 180 डिग्री पर
  19. अमूल क्रीम गरम करे
  20. उबाल आने पर आँच बँद करे
  21. सफेद मिल्क चॉकलेट डाले
  22. दो मिनिट ऐसे ही रहने दे
  23. अब हिलाये
  24. थोड़ी देर ठंडा करने फ्रीज मे रखे
  25. 30 मिनिट्स बाद केक मे टूथ पिक डाल कर देखे
  26. टूथ पिक साफ बाहर आये तो समझे केक हो गया है
  27. नही तो 5 मिनट और रखे
  28. केक को पूरी तरह ठंडा होने दे
  29. अब इस पर छलनी से चॉकलेट पाउडर डस्ट करे
  30. एक पाइपिंग बेग लें, उसमे फ्रीज मे रखी हुई चॉकलेट डाले
  31. थोड़ा आगे का पोइंट काट ले
  32. अपनी मनपसंद डिज़ाइन बनाये

रीव्यूज़ (2)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें
Amrisha Vohra
Jul-10-2017
Amrisha Vohra   Jul-10-2017

so pretty!

Neelam Barot
Jul-09-2017
Neelam Barot   Jul-09-2017

वह पूनम क्या बात है मस्त रे।:heart_eyes::heart:

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर