होम / रेसपीज़ / No bake bread cake

Photo of No bake bread cake  by Pratima Pradeep at BetterButter
1874
12
0.0(1)
0

No bake bread cake

Jul-09-2017
Pratima Pradeep
15 मिनट
तैयारी का समय
0 मिनट
खाना बनाने का समय
4 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

No bake bread cake रेसपी के बारे में

आज की दिनचर्या में कोई भी खुशी का पल हो बच्चों की पहली मांग केक की होती है , पर हर समय बाजार से केक मंगवाना ये बनाना सम्भव नहीं होता है पर कुछ ऐसा करना ही पड़ता है कि बच्चे भी खुश और हम भी खुश, ब्रेड से बना ये केक घर में उपलब्ध सामग्री से आसानी से बनाया जा सकता है ।

रेसपी टैग

  • वेज
  • सामान्य
  • बच्चों के लिए रेसिपीज़
  • नाश्ता और ब्रंच
  • बिना अंडे के

सामग्री सर्विंग: 4

  1. 6 ब्रेड स्लाइस
  2. 3 बडे़ चम्मच फ्रेश मलाई
  3. 1बडा़ चम्मच चीनी पानी में घोली हुई
  4. मिक्स फ्रुट जैम 1 बडा़ चम्मच
  5. आम का गुदा 1 बडा़ चम्मच
  6. डेयरी मिल्क चाकलेट 1 (20 रु का पैक)
  7. काफी पाउडर 1 छोटा चम्मच
  8. 5-6मैरी बिस्किट पाउडर किया हुआ
  9. टुटी फ्रुटी 1 बडे़ चम्मच सजाने के लिये

निर्देश

  1. सारी सामग्री एकत्र कर लें
  2. ब्रेड के किनारे काट कर अलग कर लें और चाकलेट को 1 बडे़ चम्मच दूध के साथ पिघला लें , और उसे बिस्किट पाउडर में मिलाकर एक तरफ रख लें
  3. सबसे पहले एक ब्रेड लें उस पर ब्रश या चम्मच की सहायता से चीनी सिरप फैलायें
  4. उसके उपर चाकलेट मिश्रण फैलाये
  5. अब दुसरा ब्रेड लें पुनः शुगर सिरप फैलायें , और जैम और एक चम्मच मलाई मिला कर फैलायें
  6. पुनः चाकलेट वाला मिश्रण लगा कर ,इसी प्रकार आम मे भी मलाई मिलाकर फैलायें
  7. और उसके ऊपर पुनः चाकलेट लगा ब्रेड रखें ,अंत में मलाई फैला कर चाकलेट मिश्रण से पुरे ब्रेड स्लाइस को ढंक दें
  8. अब इस केक को 30 मिनट के लिए फ्रिजर में रख दें
  9. 30 मिनट बाद फ्रिजर से निकाल कर बचे हुये मलाई और टूटी फ्रूटीसे सजा कर बच्चों और बड़ो को खिलायें

रीव्यूज़ (1)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें
MALVIKA TIWARI
Jul-10-2017
MALVIKA TIWARI   Jul-10-2017

Nice

इसी तरह की रेसिपीज़

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर