Photo of Healthy bite by Saumya nahta at BetterButter
870
4
0.0(1)
0

Healthy bite

Jul-13-2017
Saumya nahta
10 मिनट
तैयारी का समय
30 मिनट
खाना बनाने का समय
4 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

Healthy bite रेसपी के बारे में

पौष्टिक गेंहू मूंग दाल की खिचडी , खाने में स्वादिस्ट और बनाने में बेहद आसान है

रेसपी टैग

  • आसान
  • हेल्थी

सामग्री सर्विंग: 4

  1. एक कप गेहूं
  2. एक कप साबूत मूंग
  3. चवले की दाल-1/4कप
  4. नमक-स्वादानुसार
  5. शक्कर-2 टी स्पून
  6. जीरा-1 छोटा चम्मच
  7. हल्दी पाउडर 1/4 छोटा चम्मच
  8. पिसी हुई शक्कर-1छोटा चम्मच
  9. घी-1 टेबल स्पून +1टी स्पून

निर्देश

  1. गेहूं और मूंग की दाल को 1घंटे पानी में भिगो कर रखें
  2. चवले की दाल को भी पानी से घो ले 2-3 बार
  3. प्रेशर कुकर को आंच पर रखें
  4. घी डाल कर 1 चम्मच जीरा डालकर तडकाए
  5. गेहूं और दोनों दालों को पानी से निकाल कर कुकर में डाल दें और पानी डाल दें
  6. शक्कर,नमक, हल्दी पाउडर डालकर कुकर का ढ़क्कन बंद करें
  7. 5-6 सीटी आने तक पकाएं,
  8. या गेहूं नरम हो जाए तब तक पकाएं
  9. जैसे हम दूसरी खिचड़ी पकाते हैं वैसे ही इसे भी पकाएं
  10. पिसी शक्कर और घी डालकर गर्म परोसे

रीव्यूज़ (1)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें
Ritika Mittal
Jul-14-2017
Ritika Mittal   Jul-14-2017

Healthy and tasty....

इसी तरह की रेसिपीज़

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर