होम / रेसपीज़ / Zero oil kodra khichadi

Photo of Zero oil kodra khichadi by Neelam Barot at BetterButter
2046
3
0.0(1)
0

Zero oil kodra khichadi

Jul-22-2017
Neelam Barot
10 मिनट
तैयारी का समय
25 मिनट
खाना बनाने का समय
2 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

Zero oil kodra khichadi रेसपी के बारे में

ये एक हैल्थी बिना तेल डाले बनाई गई डिश है , डायबिटिस में आप चावल की जगह इस कोदरा का उपयोग कर सकते है। ये दही में बनाई गई स्वादिष्ट खिचड़ी है जो पाचन में भी आसान है।

रेसपी टैग

  • वेज
  • आसान
  • अन्य
  • गुजराती
  • धीमी आंच पर उबालना
  • हेल्थी

सामग्री सर्विंग: 2

  1. कोदरा १/२ कप
  2. पानी ४ कप
  3. दही २ बड़े चम्मच
  4. मूंगफली १ बड़ा चम्मच
  5. जीरा १/४ छोटी चम्मच
  6. नमक स्वाद के अनुरूप
  7. हरी मिर्च २ कटी हुई
  8. करी पत्ता ७-८
  9. चक्रफूल १
  10. तेज पत्ता १
  11. धनिया पत्ती कटी हुई १ बड़ा चम्मच
  12. अनारदाने १ छोटी चम्मच
  13. कटी हुई हरी मिर्च १
  14. धनिया पत्ती थोडी सी

निर्देश

  1. कोदरा को पानी से २-३ बार अछे से धो के भिगो ले।
  2. एक कड़ाई ले उसमे ३ कप पानी डालकर गेैस पर उबलने के लिए रखले।
  3. जब पानी उबलने लगे तो उसमे जीरा, हरी मिर्च, मूंगफली, चक्रफूल, तमालपत्र, करी पत्ता और नमक डाल दे।
  4. अब उसे ५ मिनिट उबल ने दे फिर कोदरा मे से पानी निकाल दे , और कड़ाई में कोदरा डाले।
  5. इसे धीमी आंच पर पकने दे १० मिनिट के लिए।
  6. अब दही को फेंट ले, और उसमे १ कप पानी मिला ले।
  7. अब इसे कोदरा के मिश्रण में डाले , फिर अच्छे से मिला के ढक के रख ले।
  8. अब इसे फिर से १० मिनिट पकाए।
  9. अब कोदरा खिचड़ी तैयार है , इसमें धनिया पत्ती डाले और अनारदाने डाल के परोसे।

रीव्यूज़ (1)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें
Manju Gupta
Jul-24-2017
Manju Gupta   Jul-24-2017

Healthy and nutritious!

इसी तरह की रेसिपीज़

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर