होम / रेसपीज़ / Vej korma dam biryani

Photo of Vej korma dam biryani by Payal Singhania at BetterButter
1323
5
0.0(1)
0

Vej korma dam biryani

Jul-24-2017
Payal Singhania
15 मिनट
तैयारी का समय
35 मिनट
खाना बनाने का समय
2 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

Vej korma dam biryani रेसपी के बारे में

यह बिना घी और तेल के बनाया गया...हेल्दी बिरयानी है।

रेसपी टैग

  • हेल्थी

सामग्री सर्विंग: 2

  1. चावल के लिए
  2. 1कप चावल
  3. 2 लौंग
  4. 2 ईलायची
  5. 1 तेजपत्ता
  6. 1 दालचीनी
  7. 1/4 छोटा चम्मच जीरा
  8. 1/4 छोटा चम्मच हल्दी पाउडर
  9. 3/4 कप पानी
  10. नमक स्वादानुसार
  11. वेज कोरमा के लिये
  12. 2 लोंग
  13. 2 ईलायची
  14. 1तेजपत्ता
  15. 2 प्याज कसा हुआ
  16. 1 छोटा चम्मच अदरक लहसुन पेस्ट
  17. 1 बड़ा चम्मच टमाटर प्यूरी
  18. 1/2छोटा चम्मच चीनी
  19. 1कप उबले सब्जियाँ( गाजर,मटर,आलू,बिन्स)
  20. 1/2 कप पनीर
  21. 3 बड़े चम्मच दूध
  22. लाल मिर्च
  23. नमक स्वादानुसार
  24. 4बड़े चम्मच काजू खसखस पेस्ट
  25. 1/4 छोटा चम्मच गरम मसाला

निर्देश

  1. कुकर गरम करें.. सूखे मसाले भूनें।
  2. फिर चावल , हल्दी ड़ाल कर भूने।
  3. पानी ,नमक ड़ालकर मिलाएं..2सिटी आने तक पकाएं।
  4. पेन गरम करे..सूखे मसाले भूनें.. प्याज,अदरख लहसुन पेस्ट ड़ाल कर भूनें।
  5. थोड़ा पानी ड़ाले फिर टमाटर प्यूरी ड़ाल कर भूनें।
  6. सब्जियों को डालकर भूनें। फिर काजू पेस्ट, चीनी, लाल मिर्च ,दूध ड़ाले। थोड़ा पानी ड़ाले।
  7. गरम मसाला ड़ाले। ठण्डा होने दें।
  8. काँच के प्याले में चावल के परत लगाये.. फिर कोरमा की फिर चावल की परत लगायें। थोड़ा दूध छींटे। कवर करें और 10 मिनट 180 डिग्री पर बेक करें।
  9. गरम गरम परोसे।

रीव्यूज़ (1)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें
Anmol Batra
Jul-26-2017
Anmol Batra   Jul-26-2017

Mouthwatering...

इसी तरह की रेसिपीज़

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर