होम / रेसपीज़ / Yellow banana cupcake (in bati oven)

Photo of Yellow banana cupcake (in bati oven) by Prachi Goswami at BetterButter
1869
5
0.0(1)
0

Yellow banana cupcake (in bati oven)

Jul-25-2017
Prachi Goswami
20 मिनट
तैयारी का समय
30 मिनट
खाना बनाने का समय
5 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

Yellow banana cupcake (in bati oven) रेसपी के बारे में

ये रेसिपी मैदे ,दूध और केले से बाटी ओवन में बनाई गयी है , ये बनाने में बहुत आसान हैं। आप चाहें तो इसे कुकर में भी बना सकते है।

रेसपी टैग

  • बिना अंडे का
  • आसान
  • बेकिंग

सामग्री सर्विंग: 5

  1. मैदा- 1 कप
  2. दूध- 3/4 कप
  3. चीनी- 7 से 8 चम्मच
  4. घी या बटर- 1/4 कप
  5. बनाना पल्प- 1/2 कप
  6. वनीला एसेंस - 2-3 बूँद (ऑप्शनल)
  7. बेकिंग पाउडर- 1चम्मच
  8. बेकिंग सोडा- 1/2 चम्मच
  9. आइसिंग के लिए सामग्री-
  10. बटर- 100 ग्राम
  11. चीनी- 1/2 कप
  12. वनीला एसेंस- 2 बूंद (ऑप्शनल)
  13. पीला खाने वाला रंग- 1/4 चाय चम्मच

निर्देश

  1. सर्वप्रथम बाटी ओवन को गैस पर गरम करने रख दें।
  2. अब कपकेक के मोल्ड में बटर लगाए , और थोडा मैदा डस्ट करके रख दें।
  3. अब एक बर्तन में दूध में चीनी डालकर थोडा गरम कर लें , ताकि चीनी गल जाये
  4. अब एक बर्तन लें उसमें मैदा, बेकिंग पाउडर और बेकिंग सोडा को छलनी की सहायता से 3 बार छान लें।
  5. अब मैदे में चीनी डाला हुआ दूध और केले का पल्प डाल दें , और अच्छे से मिक्स कर लें।
  6. अब वनीला एसेंस डाल कर मिक्स कर लें।
  7. अब तैयार बैटर को पहले से तैयार कपकेक मोल्ड में डालें और पहले से गरम बाटी ओवन में एक प्लेट रख कर बिलकुल कम आंच पर बेक करने रख दें।
  8. कपकेक 20 या 30 मिनट में बेक हो जायेंगे।
  9. जब कपकेक बेक हो जाए , तब उन्हें ओवन से निकाल कर थोडा ठंडा करके मोल्ड से निकाल लें।
  10. अब आइसिंग बनायें-
  11. एक बर्तन में बटर और चीनी पाउडर को डालकर काफी देर तक अच्छे से बीट करें।
  12. जब मिश्रण क्रीमी हो जाए ,तब वनीला एसेन्स और पीला रंग डाल कर मिक्स करें।
  13. अब तैयार क्रीम से कपकेक को सजाएं

रीव्यूज़ (1)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें
Parul Goel
Jul-26-2017
Parul Goel   Jul-26-2017

Yummilicious.....

इसी तरह की रेसिपीज़

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर