Photo of Khaman dhokla by Vandana Jangid at BetterButter
1172
7
0.0(2)
0

Khaman dhokla

Jul-31-2017
Vandana Jangid
5 मिनट
तैयारी का समय
15 मिनट
खाना बनाने का समय
4 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

Khaman dhokla रेसपी के बारे में

खमन ढो़कला बहुत ही स्वादिष्ट , हल्का और आसानी से बनाया जा सकता है। यह बच्चो और बडो़ सभी को पसंद आता है।

रेसपी टैग

  • वेज
  • आसान
  • गुजराती
  • भाप से पकाना
  • स्नैक्स
  • हेल्थी

सामग्री सर्विंग: 4

  1. ढोकला मिश्रण के लिए:-
  2. 1 कप बेसन
  3. 1/2 कप दही
  4. 2 टेबलस्पून नींबू का रस
  5. 1टीस्पून इनो
  6. 1/2 कप पानी
  7. 1/2 टेबलस्पून तेल (चिकना करने के लिए)
  8. तड़के के लिए:-
  9. 2 टीस्पून सरसों के दाने या राई
  10. 1 टीस्पून तेल
  11. 2 टेबलस्पून चीनी
  12. 4 हरी मिर्च टुकडों में कटी हुई
  13. 1 चुटकी हिंग
  14. हरा धनिया कटा हुआ
  15. 1 टेबलस्पून किसा हुआ नारियल
  16. 2-4 करी पत्ता

निर्देश

  1. कपकेक मोल्ड़ को तेल से चिकना करें।
  2. तेल को छोड़कर ढोकला मिश्रण की सभी सामग्री को एक कटोरे में मिला देंगे।
  3. अब इस मिश्रण से चिकने किए सभी कपकेक मोल्ड को आधा-आधा भर देंगे।
  4. किसी भी कडा़ई, कुकर या स्टीमर में 2-3 कप पानी मध्यम आँच पर गरम करेंगे ,और कपकेक मोल्ड को रख देंगे।
  5. ढक्कन से ढ़क कर भाप से धीमी आंच पर 5 मिनट के लिए पकने देंगे ।
  6. अच्छी तरह से ठंडा़ होने पर ढोकला मोल्ड से निकाल देंगे।
  7. तडका:- एक कडा़ई में तेल गरम करेंगे और सरसो के दाने व हींग डालकर कटी हुई हरी मिर्च, करी पत्ता डा़ल देंगे।
  8. अब इसमें पानी एवं चीनी डा़ल देंगे और एक उबाल आने तक पकाएगें।
  9. इसे तैयार ढो़कलो पर बघार देंगे।
  10. किसे हुए नारियल ,हरे धनिये से सजा देंगे।

रीव्यूज़ (2)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें
Vanita Bagwe
Aug-29-2017
Vanita Bagwe   Aug-29-2017

Nice

Astha Gulati
Aug-01-2017
Astha Gulati   Aug-01-2017

Simply woww...

इसी तरह की रेसिपीज़

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर