होम / रेसपीज़ / Shahi pineapple biryani

Photo of Shahi pineapple biryani by Neha Mangalani at BetterButter
1471
7
0.0(1)
0

Shahi pineapple biryani

Aug-01-2017
Neha Mangalani
10 मिनट
तैयारी का समय
25 मिनट
खाना बनाने का समय
4 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

रेसपी टैग

  • वेज
  • सामान्य
  • त्योहारी
  • मुख्य डिश
  • हेल्थी

सामग्री सर्विंग: 4

  1. पके हुये बासमती चावल १कप
  2. अनानास के टुकङे १/२ कप
  3. अनानस का रस १/३ कप
  4. प्याज १
  5. दालचीनी २ टुकङे
  6. जीरा १ छोटा चम्मच
  7. छोटी इलायची २-३
  8. गाजर २ बङे चम्मच
  9. काजू २ बङे चम्मच
  10. किशमिश २ बङे चम्मच
  11. केसर कुछ धागे
  12. दूध २बङे चम्मच
  13. हरीमिर्च ३
  14. नमक स्वादानुसार
  15. हल्दी १/४ छोटा चम्मच
  16. गरम मसाला १छोटा चम्मच
  17. घी २ बङे चम्मच

निर्देश

  1. केसर मे कुनकुना दूध मिला कर अलग रख दे
  2. बर्तन मे घी गरम करे काजू डालकर थोड़ा सेक ले , और अलग रख ले इसी गरम घी मे जीरा दालचीनी छोटी इलायची डाले और सेके
  3. अब इसमे पतला लंबा कटा प्याज और गाजर डाल दे और पकाये
  4. अब इसमे अदरक लहसुन का पेस्ट और हरी मिर्च डाल कर पकाये
  5. जब प्याज पककर गुलाबी हो जाये इसमे अनानस के टुकङे डाल दे , और पकाये
  6. इसमे नमक ,हल्दी ,गरम मसाला डाल कर मिला ले
  7. अब अनानस का रस डाल कर मिला ले और पकने दे
  8. अब आंच घीमी कर दे और बासमती चावल बिछा दे
  9. अब सेके हुये काजू किशमिश और केसर वाला दूध डालकर ५-६मिनट ढक कर पकाये
  10. ५-६ मिनट बाद ढक्कन खोलकर अच्छी तरह मिला ले , गैस बंद कर दे और हरा धनिया डाल दे ,गरमा गरम पाइनएप्पल बिरयानी परोसने के लिये तैयार है

रीव्यूज़ (1)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें
Neha Dhingra
Aug-02-2017
Neha Dhingra   Aug-02-2017

Innovative!

इसी तरह की रेसिपीज़

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर