होम / रेसपीज़ / Corn kaju kofta curry

Photo of Corn kaju kofta curry by Radhika Chhabra at BetterButter
2532
6
0.0(1)
0

Corn kaju kofta curry

Aug-02-2017
Radhika Chhabra
15 मिनट
तैयारी का समय
20 मिनट
खाना बनाने का समय
2 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

रेसपी टैग

  • वेज
  • आसान
  • तलना
  • मुख्य डिश

सामग्री सर्विंग: 2

  1. कोफ़्तों के लिए सामग्री-
  2. 1 कप अमेरिकन कॉर्न
  3. 2 बड़े चम्मच काजू
  4. 2 बड़े चम्मच शिमला मिर्च बारीक़ कटी हुई
  5. 2 बड़े चम्मच गाजर कद्दूकस की हुई
  6. 2 चम्मच कॉर्न फ़्लोर
  7. नामक स्वादानुसार
  8. तलने के लिए तेल
  9. ग्रेवी के लिए सामग्री-
  10. 12-15 काजू
  11. 1 कप गाढ़ा दही
  12. 1 तेज़ पत्ता
  13. 1 छोटा चम्मच जीरा
  14. 1 बड़ा चम्मच मक्खन
  15. 1 चम्मच कसूरी मेथी
  16. नमक स्वादानुसार
  17. 1/2 छोटा चम्मच गरम मसाला
  18. 1/2 छोटा चम्मच देगी मिर्च
  19. 1/2 छोटा चम्मच चीनी

निर्देश

  1. कॉर्न को मिक्सी में पीस ले।
  2. इसमे कोफ़्तों की सारी सामग्री मिला कर 6-8 हिस्सो में बात कर गोले बना ले ।
  3. कड़ाई में तेल गरम करके इन गोलो को मध्यम आंच पर तल ले , और सोख्ता कागज़ पर निकाल ले।
  4. काजू को गरम पानी मे 1/2घंटे के लिए भिगो दें , फिर निकाल कर मिक्सी में पीस कर पेस्ट बना ले।
  5. अब पैन में मक्खन गरम करके जीरा तड़का ले , और तेज़ पत्ता भी डाल दे।
  6. अब काजू का पेस्ट मिला कर भूने, दही को भी फेंट कर धीरे धीरे इसमे मिला दे व भून लें।
  7. नमक, गरम मसाला,कसूरी मेथी, चीनी व पामी डाल कर कुछ देर पकाएंगे।
  8. जब ग्रेवी गाड़ा हो जाएगा तो कोफ्ते डाल कर हिलाएंगे व गरमा गरम सर्व करेंगे।

रीव्यूज़ (1)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें
Astha Gulati
Aug-03-2017
Astha Gulati   Aug-03-2017

Amazing!

इसी तरह की रेसिपीज़

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर