होम / रेसपीज़ / Chatpate maggi biscuits

Photo of Chatpate maggi biscuits by Honey Lalwani at BetterButter
2512
5
0.0(2)
0

Chatpate maggi biscuits

Aug-05-2017
Honey Lalwani
5 मिनट
तैयारी का समय
15 मिनट
खाना बनाने का समय
4 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

Chatpate maggi biscuits रेसपी के बारे में

मैगी बच्चों और बड़ो दोनो की ही पसंदीदा होती है , और मैगी से बने ये बिसकिट्स उन्हें काफी पसंद आते है। मैंने प्रियांजली जोरदार जी की रेसिपी फॉलो की है और अपने अनुसार कुछ बदलाव किए है।

रेसपी टैग

  • वेज
  • आसान
  • रोज़ के लिए
  • भारतीय
  • बेकिंग
  • स्नैक्स
  • बिना अंडे के

सामग्री सर्विंग: 4

  1. 1 पैक मैग्गी 10/- वाला
  2. आटा या मैदा आधा कप
  3. नमक 2 चुटकी
  4. पिसी चीनी 1 चम्मच
  5. बेकिंग पाउडर 2 चुटकी
  6. मक्खन 1/4 स्टिक
  7. हरीमिर्च और लहसुन कुटी हुई 1 चम्मच
  8. दही 2-3 चम्मच

निर्देश

  1. मैग्गी को मिक्सर जार में डाल कर दरदरा पीस ले।
  2. एक बाउल में पीसी हुई मैग्गी, आटा, नमक और बेकिंग पाउडर मिक्स करें।
  3. एक दूसरे बाउल में मुलायम मक्खन, चीनी और मैग्गी मसाला डाल कर हल्का होने तक फेटे।
  4. अब इस मक्खन में लहसुन और मिर्च का पेस्ट डाले और मिक्स करें।
  5. इसमे मैगी आटे का मिश्रण डाले और मिक्स करें।
  6. यह ब्रेड क्रम्ब जैसा हो जाएगा।
  7. इसमे दही डाले और मुलायम आटा गुंथे।
  8. तैयार आटे को ढककर आधा घंटा फ्रीज में रखे।
  9. ओवन कप 10 मिनट के लिए 180 डिग्री पर गरम करे।
  10. तैयार आटे को पतला बेले और इच्छा अनुसार काटे।
  11. और कांटे की सहायता से छेद करे।
  12. तैयार बिस्किट्स को बेकिंग ट्रे पर रखे।
  13. तैयार बिसकिट्स को 180 डिग्री पर 15 मिनट तक बेक करे।
  14. बेक किये बिस्किट्स को जाली पर रख कर ठंडा करें और इस कुरकुरे बिस्किट्स का आनद उठाये।

रीव्यूज़ (2)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें
Anmol Batra
Aug-08-2017
Anmol Batra   Aug-08-2017

Nice innovation.

Poonam Singh
Aug-05-2017
Poonam Singh   Aug-05-2017

Very nice n innovative

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर