होम / रेसपीज़ / Caramel apple ,banana cake pudding

Photo of Caramel apple ,banana cake pudding by Trapti sankhla nahta at BetterButter
928
4
0.0(1)
0

Caramel apple ,banana cake pudding

Aug-06-2017
Trapti sankhla nahta
25 मिनट
तैयारी का समय
60 मिनट
खाना बनाने का समय
4 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

Caramel apple ,banana cake pudding रेसपी के बारे में

मजेदार,दावत की शान

रेसपी टैग

  • वेज
  • किट्टी पार्टीज

सामग्री सर्विंग: 4

  1. केक के लिए
  2. मैदा-100 ग्राम
  3. मक्खन-60 ग्राम
  4. कन्डेन्स्ड दूध-100 ग्राम
  5. चेरी-1 बडा चम्मच
  6. काजू-1 बडा चम्मच
  7. बेकिंग पाउडर-1/2 छोटा चम्मच
  8. सोडा-1/2 छोटा चम्मच
  9. वनीला एसेंस-1/2 छोटा चम्मच
  10. कस्टर्ड का सामान
  11. दूध-2 कप
  12. शक्कर-1/2 कप
  13. केरेमल का सामान
  14. 2 बडे चम्मच शक्कर
  15. 1 चम्मच पानी
  16. सेब,केला बारीक कटे
  17. सजाने के लिये
  18. अखरोट,चेरी,काजू बारीक कटे
  19. क्रीम-1/2 कप

निर्देश

  1. कस्टर्ड बनाने के लिए एक बर्तन मे दूध व शक्कर मिलाकर गर्म होने रखेंगे
  2. कसटर्ड पाउडर को एक चम्मच ठंडे दूध में घोल कर दूध में मिलाकर गाढ़ा होने तक चलाते रहे
  3. ईलायची पाउडर डालकर ठंडा होने रखें
  4. अब एक कडाही मे केरेमल के लिए शक्कर डाल कर आंच पर रखें
  5. भूरा होने तक हिलाते रहे
  6. भूरा होने पर पानी डालकर 2 मिनट चलाए
  7. कटे फल में डाल दें, एक चुटकी दालचीनी पाउडर डाल दें
  8. केक के लिए
  9. मैंदा,सोडा,बेकिंग पाउडर को 3 बार छाने
  10. मक्खन,दूध को मिलाकर बीटर से हल्का होने तक फेंट लें
  11. अब केक की सभी सामग्री को मिलाकर बीटर से फेंट लें
  12. पहले से गर्म कुकर में ग्रीस किए टिन मे डालकर 30 -मिनट तक पकाए
  13. या जब तक केक टिन के किनारे छोड दे,तब तक पकाएं
  14. ठंडा होने पर टिन मे से निकाल कर ठंडा करें
  15. सब सामग्री एकत्रित कर ले
  16. गिलास ले,गिलास के शेप अनुसार केक का पीस काटे
  17. कटे अखरोट, काजू डाले
  18. 1 चम्मच कस्टर्ड डाले
  19. केरेमल मैं फल डालकर मिलाएं
  20. कस्र्टर्ड पर फल को लगाएं
  21. इस तरह
  22. फिर यही विधि दोहराए
  23. क्रीम डालकर कटे मेवे लगाए
  24. चाकलेट सॉस से सजाए
  25. इस तरह
  26. चेरी डालकर कटे फल से सजा सकते हैं
  27. ठंडा होने फ्रीजर मे रखें
  28. 1 दिन बाद खाने से इसका स्वाद बहुत ज्यादा भाता है

रीव्यूज़ (1)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें
Mini Bhatia
Aug-10-2017
Mini Bhatia   Aug-10-2017

Too good!

इसी तरह की रेसिपीज़

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर