होम / रेसपीज़ / Mix fruit smoothie

Photo of Mix fruit smoothie by Parul Jain at BetterButter
2785
3
0.0(1)
0

Mix fruit smoothie

Aug-17-2017
Parul Jain
10 मिनट
तैयारी का समय
0 मिनट
खाना बनाने का समय
2 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

Mix fruit smoothie रेसपी के बारे में

यह मौसम के फलो से बना बहुत पौष्टिक पेय है, जो डाइट पर रहने वालो के लिये भी अच्छा है।

रेसपी टैग

  • वेज
  • आसान
  • रोज़ के लिए
  • भारतीय
  • ठंडा करना
  • ठंडी ड्रिंक
  • हेल्थी

सामग्री सर्विंग: 2

  1. मौसम के फल जैसे केला, कीवी , अंगूर, सेब, अनानास, संतरा आदि ( छिले व कटे) - २ कप
  2. टंगी दही - १ कप
  3. व्हिप्ड क्रीम - २ बड़े चम्मच
  4. शहद - २ बड़े चम्मच
  5. कटे फल ,चैरी व व्हिप्ड क्रीम सजावट के लिए

निर्देश

  1. सभी फलों को अच्छे से साफ करके काट लें।
  2. मिक्सी के बड़े जार में फल , क्रीम, टंगी दही व शहद डालकर पीस लें।
  3. बर्फ के टुकड़े इच्छा अनुसार प्रयोग करें।
  4. अब इस मिश्रण को छान लें
  5. परोसने वाले गिलास में डाले ।
  6. व्हिप्ड क्रीम को पाइपिंग बैग में भरकर स्मूदी के उपर सजावट करें।
  7. कटे फल व चैरी लगाकर परोसें।

रीव्यूज़ (1)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें
Anu Sachdeva
Aug-18-2017
Anu Sachdeva   Aug-18-2017

My favourite!

इसी तरह की रेसिपीज़

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर